2024 में ये Auto Stocks कराएंगे तगड़ा मुनाफा! तैयार कर लें पोर्टफोलियो; जानिए Buy, Sell, Hold के टारगेट
2024 Auto Stocks Outlook: ब्रोकरेज हाउस HSBC ने 2024 में ऑटो स्टॉक्स पर अपना आउटलुक जारी किया है. ब्रोकरेज ने ज्यादातर स्टॉक्स में बने रहने या नई खरीदारी की भी सलाह दी है. नए साल के लिए पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, तो चुनिंदा ऑटो शेयरों में बेहतर रिटर्न आ सकता है.
HSBC Auto Outlook 2024
HSBC Auto Outlook 2024
2024 Auto Stocks Outlook: ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए साल 2023 अच्छा रहा. कंपनियों को बढ़ती डिमांड और नए लॉन्चेंज का दमदार सपोर्ट मिला. इसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में दमदार तेजी दिखाई दी. ज्यादातर निवेशकों ने बीते साल ऑटो स्टॉक्स में अच्छा रिटर्न बनाया है. ब्रोकरेज हाउस HSBC ने 2024 में ऑटो स्टॉक्स पर अपना आउटलुक जारी किया है. ब्रोकरेज ने ज्यादातर स्टॉक्स में बने रहने या नई खरीदारी की भी सलाह दी है. नए साल के लिए पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, तो चुनिंदा ऑटो शेयरों में बेहतर रिटर्न आ सकता है.
2023 में कहां से मिला सपोर्ट
HSBC का कहना है कि 2023 में 4 ऐसी बड़ी वजहें रही, जिनसे ऑटो शेयरों में अच्छी खासी तेजी रही और निवेशकों को पैसा बनाया. इस साल ऑटो कंपनियों की डिमांड में तेजी रही. कंपनियों को नई लॉन्चेंज का फादा हुआ. कमोडिटी की कीमतों में नरमी का पॉजिटिव असर ऑटो कंपनियों के मार्जिन्स पर रहा. इसके साथ ही वैल्युएशन की री-रेटिंग हुई. इस तरह ये 4 फैक्टर्स से ऑटो इंडस्ट्री को बूस्ट मिला.
2024 का क्या है आउटलुक
HSBC का कहना है कि 2024 में डिमांड, कमोडिटी कीमतों में नरमी, नए लॉन्चेज, वैल्युएश री-रेटिंग का बहुत ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है. इसलिए ऑटो शेयरों में अनुमानित रिटर्न मॉडरेट ही रह सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि 2024 में कमोडिटी कीमतों में तेजी और डिमांड में कमी ऑटो कंपनियों की अर्निंग्स और ऑटो शेयरों के लिए बड़ा रिस्क है.
HSBC: ऑटो शेयरों में क्या करें
TRENDING NOW
Bajaj Auto
रेटिंग: Hold
टारगेट: ₹5400 से बढ़ाकर ₹6900
CMP: ₹6275
Eicher Motors
रेटिंग: Hold
टारगेट: ₹3300 से बढ़ाकर ₹4500
CMP: ₹4060
Hero MotoCorp
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹3700 से बढ़ाकर ₹4300
CMP: ₹3897
TVS Motor Co
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹1800 से बढ़ाकर ₹2300
CMP: ₹2019
Maruti
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹12500
CMP: ₹10286
Mahindra & Mahindra
रेटिंग: Buy
टारगेट: ₹1800 से बढ़ाकर ₹1900
CMP: ₹1725
Tata Motors
रेटिंग: Hold
टारगेट: ₹700 से बढ़ाकर ₹730
CMP: ₹732
Escorts Kubota
रेटिंग: Reduce
टारगेट: ₹2500
CMP: ₹3130
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:54 AM IST