₹300 पर जाएगा यह Auto Stock, झन्नाटेदार रिटर्न के लिए है पूरी तरह तैयार
Auto Stocks to BUY: ऑल टाइम हाई बाजार में एक्सपर्ट ने बुलिश ब्रेकआउट के बाद Samvardhana Motherson के शेयर में खरीद की सलाह दी है. रिकॉर्ड हाई से यह 40% तक रिटर्न दे सकता है.
Best Auto Stocks to BUY.
Best Auto Stocks to BUY.
Auto Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. रिकॉर्ड हाई बाजार में क्वॉलिटी वाले स्टॉक्स पर फोकस करना जरूरी है. अगर आप पोजिशनल ट्रेडर्स हैं ऑटो एंशिलियरी कंपनी Samvardhana Motherson International के शेयर में तेजी का ट्रेंड बनता दिख रहा है. यह स्टॉक आपको झन्नाटेदार रिटर्न दे सकता है. इस हफ्ते यह शेयर 215 रुपए पर बंद हुआ और इंट्राडे में इसने 217 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया. इस साल अब तक स्टॉक ने 103 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Samvardhana Motherson Share Price Target
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने Samvardhana Motherson के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक में बुलिश पैटर्न बनता दिख रहा है. इस स्टॉक में 3 महीने का एक्यूमुलेशन ब्रेकआउट मिला है. ब्रोकरेज के COO भारत गाला ने कहा कि इस स्टॉक का बेस लगातार अपट्रेंड में शिफ्ट हो रहा है. 300 रुपए का टारगेट दिया गया है और 169 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 40% ज्यादा है.
Samvardhana Motherson को किस लेवल पर खरीदें?
एक्सपर्ट ने कहा कि Samvardhana Motherson के शेयर में इस स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं. अगर गिरावट आती है तो 203-196 रुपए की रेंज में इसे ADD करें. उसके नीचे भी आता है तो 186-181 रुपए की रेंज में भी ADD किया जा सकता है. उसके नीचे आने पर 169 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 300 रुपए का लेकर चलना है. अगस्त महीने में इस स्टॉक ने 170 रुपए का लो बनाया था और सितंबर महीने का लो 182 रुपए का है. जुलाई महीने का लो भी 181 रुपए का है. ऐसे में इस रेंज में अच्छा सपोर्ट बना हुआ है.
Samvardhana Motherson कर्ज को घटाएगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samvardhana Motherson ने हाल ही में 6438 करोड़ रुपए का कैपिटल रेज किया है. QIP के जरिए यह फंड रेजिंग की गई है. इसके लिए प्राइस 190 रुपए फाइनल हुआ जबकि फ्लोर प्राइस 188.85 रुपए का रखा गया था. इस फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को कम करने के लिए करेगी. जून तिमाही के आधार पर कंपनी पर 13370 करोड़ रुपए का नेट डेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:06 AM IST