IT Stocks पैसा बरसाने को तैयार! अनिल सिंघवी ने इन 2 शेयरों में दी खरीदारी की राय; उठा लें फायदा
IT स्पेस की दिग्गज कंपनी Accenture ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं, साथ ही गाइंडेस दोबारा घटाया है, लेकिन कम घटाया है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stocks of the Day के तौर पर इसी सेक्टर के दो शेयरों- LTI Mindtree और HCL Tech में खरीदारी की राय दी है.
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजार मजबूत हैं और कुछ खास सेक्टरों पर फोकस बना हुआ है. IT सेक्टर में पिछले कुछ वक्त में तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दिया है, लेकिन अब यहां दांव लगाने की बारी है. IT स्पेस की दिग्गज कंपनी Accenture ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं, साथ ही गाइंडेस दोबारा घटाया है, लेकिन कम घटाया है. ऐसे में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अपने Stocks of the Day के तौर पर इसी सेक्टर के दो शेयरों- LTI Mindtree और HCL Tech में खरीदारी की राय है. आइए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस की डीटेल देख लेते हैं.
Buy LTI Mindtree Futures:
दिग्गज आईटी कंपनी LTI Mindtree के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4990 पर रखना है और टारगेट प्राइस Tgt 5095, 5150 के लिए निवेश करना है. Accenture की ओर से दमदार नतीजों के बाद इन आईटी शेयरों पर नजर है. एक्सेंचर ने अनुमान से कम गाइडेंस में कटौती की है, जिसके चलते भारतीय आईटी कंपनियों पर फोकस रहेगा.
Buy HCL Tech Futures:
HCL Tech के फ्यूचर्स में भी खरीदारी की राय है. यहां पर स्टॉपलॉस 1432 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 1465, 1470 लेकर चलना है. यहां भी एक्सचेंज के अच्छे नतीजे और गाइडेंस में कम कटौती ही है.
TRENDING NOW
बता दें कि IT दिग्गज Accenture ने एक बार फिर अपनी रेवेन्यू गाइडेंस घटाई है. कंपनी ने FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 1-3% से घटाकर 1.5-2.5% किया है. हालांकि, यूएस मार्केट में लिस्टेड कंपनी का स्टॉक कल कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी दिखा रहा था. इसमें 7.3% का उछाल आया था.
09:15 AM IST