मार्केट गुरु Anil Singhvi ने वायदा बाजार से चुने 4 स्टॉक्स, दी खरीदारी और बिकवाली की राय, जानें TGT-SL
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज वायदा बाजार से 4 शेयरों को पिक किया है, जिसमें से 3 में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज वायदा बाजार से 4 शेयरों को पिक किया है, जिसमें से 3 में खरीदारी और 1 में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने सितंबर तिमाही के नतीजों को देखते हुए स्टॉक्स पर ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी दी. साथ ही टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
ऑटो स्टॉक बढ़ाएगा रफ्तार
अनिल सिंघवी ने कहा कि Bajaj Auto Fut में खरीदारी की राय है. शेयर को 5100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. उन्होंने शेयर पर 5200 और 5260 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस सितंबर तिमाही में शानदार रहा. साथ ही मैनेजमेंट कमेंट्री भी मजबूत रही. बता दें कि शेयर कल 5143.80 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली और खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2023
देखिए इस विडियों में... #AnilSinghvi #Stockoftheday #coforge #BajajAuto #IndusIndBank #LTIMindtree pic.twitter.com/8qxh5112GE
बैंकिंग शेयर भरेगा पोर्टफोलियो
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए बैंकिंग सेक्टर से IndusInd Bank को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को वायदा बाजार में खरीदें. शेयर को 1407 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर अपसाइड टारगेट 1430, 1444 और 1465 रुपए का है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर नतीजों के साथ MSCI इंडेक्स में शामिल होना है. सितंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. गाइडेंस भी पॉजिटिव है.
IT सेक्टर से चुना ये स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रेडर्स LTI Mindtree Fut में खरीदारी करें. शेयर को 5100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. ऊपर में इसका भाव 5245 और 5280 रुपए का है. उन्होंने कहा कि पूरे IT सेक्टर में सबसे दमदार नतीजे हैं. साथ ही कमेंट्री भी शानदार है.
बिकवाली के लिए स्टॉक
अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स को बिकवाली के लिए Coforge का शेयर दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर Fut में बेचें. इसके लिए 5115 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. शेयर नीचे 5005, 4950, 4905 और 4875 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कमजोर रहे. IT स्टॉक काफी महंगा भी है. मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे, लेकिन मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बरकरार रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:36 AM IST