टेलीकॉम शेयरों में तूफानी तेजी! अनिल सिंघवी के फेवरेट हैं ये 2 Stocks; खरीदकर मुनाफे का करें इंतजार
Anil Singhvi Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में इसी स्पेस के दो स्टॉक्स को चुना है- पहला Indus Tower और दूसरा Vodafone Idea. इन दोनों ही स्टॉक्स पर वो सुपर बुलिश हैं.
Anil Singhvi Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी में एक सेक्टर है, जहां पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. इस सेक्टर के स्टॉक्स बड़ी तेजी के लिए तैयार हो रहे हैं. सेक्टर के लिए पॉजिटिव आउटलुक भी दिख रहा है और स्टॉक्स बढ़िया कमाई कराने को भी तैयार दिख रहे हैं. ये है टेलीकॉम सेक्टर. इसके लिए एक बड़ा ट्रिगर भी आ रहा है. टेलीकॉम दिग्गज Reliance Jio ने टैरिफ में बढ़ोतरी की है और बाकी कंपनियां भी टैरिफ बढ़ाने को तैयार हैं. अभी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी भी हुई है, जोकि टेलीकॉम सेक्टर के लिए अच्छा ट्रिगर है. ऐसे में सेक्टर के लिए पॉजिटिव है. इसके अलावा, Vodafone Idea की टर्नअराउंड स्टोरी के चलते ये पहले से सबकी नजरों में बना हुआ है.
शुक्रवार (28 जून) को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में इसी स्पेस के दो स्टॉक्स को चुना है- पहला Indus Tower और दूसरा Vodafone Idea. इन दोनों ही स्टॉक्स पर वो सुपर बुलिश हैं. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Buy Indus Tower (Cash):
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैश मार्केट में Indus Tower में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 355 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 372, 383, 388 पर रखना है. रिलायंस जियो की ओर से टैरिफ हाइक बढ़ाना टेलीकॉम सेक्टर की ओर से बड़ा पॉजिटिव है. यहां से इस सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है. इसके अलावा, Indus Tower अभी F&O Ban से भी बाहर आया है, जिसके चलते शेयर में मूवमेंट दिखेगा.
Buy Vodafone Idea (Cash):
कैश मार्केट में ही Vodafone Idea में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 18 रुपये पर रखकर चलना है और टारगेट प्राइस 20, 21 रुपये का रहेगा. टैरिफ हाइक का यहां भी अच्छा असर दिखेगा.
इसके अलावा, Vodafone Idea पर इसके 18000 करोड़ के मेगा FPO के बाद लगातार नजरें बनी हुई हैं. 25 अप्रैल 2024 को इसकी लिस्टिंग हुई थी, जिसके लिए इश्यू प्राइस 11 रुपए फिक्स किया गया था. वहां से यह शेयर केवल 2 महीने में 60% उछल चुका है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 36 फीसदी का उछाल आया है.
09:13 AM IST