अनिल सिंघवी ने कहा- Nifty न्यू रिकॉर्ड हाई बनाने को तैयार; 8-10 दिन के लिए एक्सपर्ट ने इस स्टॉक को चुना
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी में इसबार की तेजी बड़ी होगी. एक्सपर्ट ने 8-10 दिन के लिहाज से सीमेंट सेक्टर से Heidelberg Cement को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट प्राइस क्या है.
इस हफ्ते बाजार में तेजी रही. निफ्टी 22040 अंकों पर बंद हुआ. ऑटो, ऑयल एंड गैस और PSU इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को डाओ जोन्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सोमवार को अमेरिकी बाजार से जो संकेत मिलेंगे, उससे मूवमेंट पर असर दिखाई देगा. चार दिनों से लगातार बाजार में तेजी है. शुक्रवार को DII ने 1571 करोड़ और FII ने 253 करोड़ रुपए की खरीदार की.
इसबार की तेजी बड़ी होगी
डोमेस्टिक इवेंट्स के अभाव में ग्लोबल मार्केट के संकेत काफी महत्वपूर्ण होंगे. मार्केट गुरु ने कहा कि टेक्निकल आधार पर तेजी का ट्रेंड है. अगर किसी कारण से गिरावट आती है तो निफ्टी के लिए 21900-21950 के रेंज में मजबूत सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में अगर निफ्टी ने 22125 का स्तर पार किया तो नई तेजी आएगी. बाजार डबल टॉप स्ट्रक्चर बनाकर तेजी के लिए तैयार है. इसबार की तेजी बड़ी होगी और बड़ा मूवमेंट देखने को मिलेगा.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान? जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @AnchorDeepak_ @AvinashGoraksha
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2024
https://t.co/ggLQM9Pp1R
PSU Stocks में मोमेंटम बना रहेगा
बैंक निफ्टी के लिए 46000-46175 के रेंज में सपोर्ट रहेगा. 46700 के स्तर पर रुकावट है. अगर यह इसको पार करता है तो 46900 के स्तर बैंक निफ्टी में देखने को मिलेंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में चुनिंदा खरीदारी बनी रहेगी. IT और फार्मा शेयर भी मजबूती दिखा रहे हैं. PSU Stocks का मोमेंटम भी बने रहने की उम्मीद है. बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है.
10 दिनों के लिए खरीदें Heidelberg Cement
TRENDING NOW
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 8-10 दिन के लिहाज से सीमेंट सेक्टर से Heidelberg Cement को चुना है. यह शेयर 212 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 23-235 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक का हाई 247 रुपए है और लो 153 रुपए है.
BLS International Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी BLS International को चुना है. यह शेयर 363 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. वीजा प्रोसेसिंग में यह देश की मार्केट लीडर है. 67 देशों में इसका सर्विस है. हाल ही में कंपनी ने टर्की में एक कंपनी का अधिग्रहण किया है. अगले फिस्कल से बैलेंसशीट में यह दिखने लगेगा. दिसंबर तिमाही का रिजल्ट मजबूत रहा. कंपनी डेट फ्री है और हेल्दी कैशफ्लो है. अगले 6-12 महीने के लिहाज से 460 रुपए का टारगेट दिया गया है. इसका 52 वीक हाई 430 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:30 AM IST