मार्केट गुरु ने Q3 रिजल्ट के बाद Infosys और HCL Tech को लेकर क्या कहा? जानिए ग्लोबल ब्रोकरेज के Targets
Infosys और HCL Tech ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. दोनों स्टॉक्स पर आज दबाव दिख रहा है. निवेशकों को इन दोनों स्टॉक्स में क्या करना चाहिए, आइए इसके बारे में ग्लोबल ब्रोकरेज की राय और उनके टारगेट्स जानते हैं.
आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. आज Wipro दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करेगी. गुरुवार को Infosys और HCL Tech ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की थी. रिजल्ट के बाद इन्फोसिस और एचसीएल, दोनों स्टॉक्स में गिरावट देखी जा रही है. सुबह के 9.45 बजे एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1045 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. इन्फोसिस का शेयर 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 1470 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इन्फोसिस का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1953 रुपए और HCL का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1359 रुपए है. रिजल्ट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन दो कंपनियों को लेकर क्या टारगेट दिया है और उनका क्या कहना है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. इस आधार पर निवेशक अपनी स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी दोनों कंपनियों के नतीजों पर अपनी राय दी है.
अनिल सिंघवी का क्या कहना है?
मार्केट गुरु ने कहा कि उन्हें HCL के मुकाबले Infosys का रिजल्ट बेहतर लगता है. इन्फोसिस के रिजल्ट से बाजार को डायरेक्शन भी मिलता है. उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में HCL का प्रदर्शन अच्छा है. मार्जिन, रेवेन्यू, ऑर्डर सबकुछ अच्छा है. हालांकि, चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने गाइडेंस थोड़ा कम किया है. इन्फोसिस के नतीजे भी ठीकठाक हैं. उन्होंने कहा कि वैल्युएशन के लिहाज से Infosys अब TCS के मुकाबले बेहतर लगने लगा है. Infosys का रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहा. इसमें 4.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 38318 करोड़ रहा. प्रॉफिट में 9.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 6586 करोड़ रहा. मार्जिन 21.5 फीसदी पर फ्लैट रहा. एट्रिशन रेट अभी भी 24.3 फीसदी है. HCL के रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे. इसमें 8.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 26700 करोड़ रहा. मार्जिन 19.6 फीसदी रहा. इसमें अच्छी तेजी है. मुनाफा 17.4 फीसदी बढ़ा और यह 4096 करोड़ रहा. कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
✨#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2023
HCL टेक और इंफोसिस के नतीजे कैसे?
HCL Tech और Infosys में क्या होगा?
इंफोसिस के नतीजे क्यों ज्यादा अच्छे?#December नतीजों का पूरा विश्लेषण @AnilSinghvi_ से#StockMarket #ResultsOnZee #Q3Results #Q3FY23 #AnilSinghvi #ZeeBusiness 👉 https://t.co/u70GToNmJv pic.twitter.com/WEzNx1SrMX
HCL Tech पर ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
CLSA ने HCl Technology में आउट परफॉर्म की रेटिंग दी और टारगेट 1200 रुपए का दिया है. जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग मेंटेन किया और टारगेट को 850 रुपए से बढ़ाकर 880 रुपए कर दिया है. मार्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 1180 रुपए का दिया है. CITI ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 1025 रुपए से बढ़ाकर 1035 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है. टारगेट 1115 रुपए से बढ़ाकर 1140 रुपए कर दिया है. HSBC ने खरीदारी की सलाह दी है टारगेट 1220 रुपए से बढ़ाकर 1230 रुपए कर दिया है. Macquarie ने आउट परफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट 1500 रुपए का दिया है.
Infosys पर पर ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Infosys को लेकर भी ग्लोबल ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी की है. CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1800 रुपए का रखा. जेपी मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी और 1700 रुपए का टारगेट दिया है. CITI ने खरीदारी की सलाह बररकार रखी और टारगेट 1745 रुपए से घटाकर 1665 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी और टारेगट 1760 रुपए से बढ़ाकर 1770 रुपए कर दिया है. मार्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 1670 रुपए का दिया है. क्रेडिट सुईस ने आउट परफॉर्म की रेटिंग दी और टारगेट 1710 रुपए से बढ़ाकर 1760 रुपए कर दिया है. HSBC ने खरीदारी की सलाह बरकरार रखी और टारगेट 1730 रुपए से बढ़ाकर 1800 रुपए कर दिया है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1900 रुपए का दिया है. Macquarie ने आउट परफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट 2080 रुपए का दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:17 AM IST