Diwali Picks 2022: एंजल वन ने चुने शगुन के ये 5 शेयर, पोर्टफोलियो में शामिल कर 60% तक कमाई का मौका
Angel One Diwali Picks 2022: ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने इस दिवाली शगुन के पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में 60 फीसदी से ज्यादा तक तेजी की उम्मीद है. दिवाली के दिन सोमवार को तो बाजार बंद रहेगा, लेकिन एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
Diwali Picks 2022: ग्लोबल इकोनॉमी इस समय मंदी और महंगाई की डबल चुनौती से जूझ रही है. हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार के ट्रैक पर है जिसके कारण फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की वापसी देखी जा रही है. पिछली दिवाली फॉरन इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजार से बिकवाली शुरू की थी और 9 महीने तक लगातार बिकवाली की. उन्होंने कुल 2.6 लाख करोड़ के शेयर बेचे. जुलाई और अगस्त में करीब 56 हजार करोड़ के शेयर खरीदे. स्टॉक ब्रोकर फर्म Angel One ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट मजबूत है. इसका बड़ा कारण है कि रिटेल निवेशक और म्यूचुअल फंड का पार्टिसिपेशन बढ़ा है. इस दिवाली ब्रोकरेज ने शगुन के शेयरों की लिस्ट जारी की है जिसमें 5 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
Federal Bank
एंजल वन ने शगुन के स्टॉक्स में Federal Bank को चुना है. टार्गेट प्राइस 150 रुपए का है. इसमें 15 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. इस समय यह शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. इस साल अब तक 60 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. बैंक का एडवांस 1.61 लाख करोड़ है. डिपॉजिट्स 1.89 लाख करोड़ है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 तक नेट इंटरेस्ट इनकम का ऐवरेज ग्रोथ 11.3 फीसदी रह सकता है.
AU Small Finance Bank
बैंकिंग में दूसरा सलेक्शन AU Small Finance Bank का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 848 रुपए का रखा गया है. इसमें अपसाइड 45 फीसदी से ज्यादा की उम्मीद है. इस साल अब तक इस शेयर में महज 12 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 तक नेट इंट्रेस्ट इनकम का ऐवरेज ग्रोथ 31.2 फीसदी रह सकता है. बैंक का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 50 हजार करोड़ से ज्यादा का है.
Sona BLW Precis
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ऑटो सेक्टर से Sona BLW Precis को चुना गया है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 650 रुपए का रखा गया है जो 41 फीसदी का अपसाइड है. कंपनी का 50 फीसदी रेवेन्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी और हायब्रिड व्हीकल से आता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल के विस्तार से कंपनी को काफी फायदा मिलेगा. कंपनी का ऑर्डर बुक इस समय 20600 करोड़ का है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी का अर्निंग CAGR 43 फीसदी तक रह सकता है.
Suprajit Engineering
ऑटो सेक्टर से Suprajit Engineering को भी चुना गया है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 485 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 50 फीसदी ज्यादा है. यह भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेटिव केबल सप्लायर है. अब यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए भी कंपोनेंट बनाने लगी है जिससे रेवेन्यू को सपोर्ट मिलेगा.
Amber Enterprises
Amber Enterprises में अपसाइड 60 फीसदी से ज्यादा की उम्मीद है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 3500 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 2150 रुपए के स्तर पर है. यह रूम एयर कंडिशनर सेगमेंट में मार्केट लीडर है. PLI स्कीम से कंपनी को बहुत फायदा होगा. इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट रेंज और मार्केट का भी विस्तार कर रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:21 AM IST