25% तक बंपर रिटर्न के लिए ट्रिपल Stocks, 3 महीने में झमाझम बरसेगा पैसा
HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिए तीन फोर्टफोलियो स्टॉक को चुना है. इन स्टॉक्स में 25% तक की तेजी आ सकती है. बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव है. ऐसे में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करें.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 bps की बड़ी कटौती की. इसके बाद निफ्टी 25400 के ऊपरी मजबूती दिखा रहा है. फिलहाल बाजार में निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. हालांकि, शॉर्ट-टू-मीडियम टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. ऐसे माहौल में निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स में निवेश करने पर फोकस करना चाहिए. HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से 3 दमदार स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 25% तक की बड़ी रैली आ सकती है.
Angel One Share Price Target
फाइनेंशियल एंड ब्रोकिंग सर्विस देने वाली कंपनी Angel One के शेयर में 2627-2521 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 3 महीने के लिए पहला टारगेट 2867 रुपए और दूसरा 3150 रुपए का है. 2442 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. जनवरी के महीने में स्टॉक ने 3900 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. फिलहाल यह शेयर 2500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक स्टॉक ने करीब 30% का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 35 फीसदी है.
Sobha Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद रियल्टी कंपनी Sobha Ltd है. इस स्टॉक को 1831-1780 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. पहला टारगेट 1959 रुपए और दूसरा 2150 रुपए का बनता है. गिरावट आने पर 1710 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 1860 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 18 जून को स्टॉक ने 2180 रुपए का हाई बनाया था. इस साल अब तक स्टॉक ने 85 फीसदी और एक साल में 185 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Chemplast Sanmar Share Price Target
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कमोडिट केमिकल बनाने वाली कंपनी Chemplast Sanmar का शेयर 518 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 521-489 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है. 479 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है और 580 रुपए का पहला और 605 रुपए का दूसरा टारगेट है. 14 जून को स्टॉक ने 633 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. पिछले तीन महीने में शेयर में 11% की गिरावट आई है. इस साल अब तक 6 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:54 PM IST