फोकस में रहेंगे BHEL, PNB, Piramal Pharma, Hero MotoCorp समेत ये Stocks; इंट्राडे की कर लें तैयारी
शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए ट्रिगर वाले शेयर को पिक करना जरूरी है. ऐसे ही चुनिंदा शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें BHEL, PNB, Piramal Pharma, Hero MotoCorp समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए ट्रिगर वाले शेयर को पिक करना जरूरी है. ऐसे ही चुनिंदा शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं, जिसमें BHEL, PNB, Piramal Pharma, Hero MotoCorp समेत अन्य शेयर शामिल हैं. आज मार्केट बंद होने के बाद FTSE इंडेक्स में बदलाव होगा. साथ ही कुछ शेयर कल बाजार बंद होने के बाद आए खबरों के चलते भी फोकस में रहेंगे. इसके अलावा IKIO Lighting की आज लिस्टिंग है.
बाजार बंद होने के बाद FTSE index में बदलाव होगा
- इंडेक्स में शामिल होंगे- Medanta, Global health, Piramal Pharma
- वेटेज बढ़ेंगे- Wipro, PNB, Varun Beverages
रेटिंग एजेंसी मूडीज के representatives वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेंगे
IKIO Lighting- IPO की लिस्टिंग होगी (Issue Price- Rs 285, Issue Size- 607cr, OFS-257cr, Subscription-67.75 times)
Edelweiss Financial Services - कंपनी T ग्रुप से A ग्रुप में ट्रांसफर होगी
Ex Date:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC Life Insurance Company- Final Dividend Rs 1.9
Piramal Enterprises-Final Dividend Rs 31
PFC- Final Dividend Rs 4.5
Shriram Finance- Final Dividend Rs 20
Ex Date:/Record Date:
Wipro- Buy Back of Shares (No of Shares- 26.96 Crore, Price- 445)
HERO MOTOCORP LTD
स्पष्टीकरण पर कंपनी का जवाब
-MCA से मीडिया रिपोर्ट से जुड़ी कोई सूचना नहीं मिली
-इस कारण रिपोर्ट पर कमेंट करने से इंकार
-किसी भी नियामकीय अथॉरिटी से जुड़ी सूचना साझा किया जाएगा
TORRENT PHARMA
-बिलेश्वरपुरा ओरल- ऑन्कोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को USFDA से क्लीन चिट
-US FDA ने 13-17 मार्च को प्री अप्रूवल जांच की थी
-जांच में 1 आपत्ति के साथ फॉर्म 483 जारी की गई थी (procedural)
जांच के बाद गुजरात यूनिट को EIR जारी
EIR: Establishment Inspection Report
NATCO PHARMA LTD
-विशाखापत्तनमड्रग फॉर्मुलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को USFDA से क्लीन चिट
-30 जनवरी से 3 फरवरी के बीच US FDA ने जांच की थी
ऑडिट के बाद विशाखापत्तनम प्लांट को EIR जारी
EIR: Establishment Inspection Report
BHEL
- Volvo Eicher Commercial Vehicles के साथ ज्वाइंट प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए करार
- टाईप IV हाइड्रोजन/CNG सिलेंडर डेवलपमेंट और डिप्लाइमेंट के लिए साथ प्रोजेक्ट शुरू करेगी
-कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में टाईप IV हाइड्रोजन/CNG सिलेंडर डेवलपमेंट और डिप्लाइमेंट पर काम करेगी
📍HDFC Life Insurance, Piramal Enterprises और Wipro समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 16, 2023
आज किस कंपनी की होगी लिस्टिंग?🔔
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/JqJGgv7wTU
PFC
TIRWA ट्रांसमिशन के नाम से SPV का गठन किया
-सब्सिडियरी PFC कंसल्टिंग लि ने SPV का गठन किया
-इंडिपेन्डेंट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के लिए किया गठन
-Tirwa ट्रांसमिशन का गठन 220/132/33 KV Kirwa सबस्टेशन के निर्माण के लिए किया गया
Promoter fund action
Amber Enterprises India Ltd
गैर प्रोमोटर कोटक महिन्द्रा MF ने 6500 शेयर खरीदे
हिस्सेदारी 4.99% से बढ़कर 5.01% हुई
ओपन मार्केट के जरिए 13 जून को शेयर खरीदे गए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:14 AM IST