Wipro: IT कंपनी के शेयरधारकों ने शेयर बायबैक योजना को दी मंजूरी, स्टॉक पर दिखेगा असर
Wipro Share Buyback: विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26.96 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी है.
विप्रो के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी. (Image- PTI)
विप्रो के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दी. (Image- PTI)
Wipro Share Buyback: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो (Wipro) के शेयरधारकों ने 12,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना को मंजूरी दे दी है. शेयर बाजारों को सोमवार को जारी एक स्क्रूटनाइज रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26.96 करोड़ इक्विटी शेयर वापस खरीदने की मंजूरी दी है.
26,96,62,921 बायबैक को मंजूरी
इस रिपोर्ट के मुताबिक, डाक मत और ई-वोटिंग प्रक्रिया के जरिये 99.9% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. ई-वोटिंग 3 मई की सुबह शुरू हुई थी और 1 जून को समाप्त हुई. विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कुल 26,96,62,921 शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह कंपनी के 4.91% कुल चुकता इक्विटी शेयरों के बराबर है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
मार्च तिमाही में 3074.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेंगलुरु स्थित मुख्यालय वाली कंपनी विप्रो (Wipro) ने हाल में समाप्त तिमाही में 3,074.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 3,087.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
मार्च तिमाही में उसका राजस्व सालाना आधार पर 11.17 प्रतिशत बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये रहा. समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.1% गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 90,487.6 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 14.4% अधिक है.
ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा बिजनेस करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:33 PM IST