बंपर कमाई के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks; एक्सपर्ट ने कहा - लगाओ पैसा, होगा मुनाफा, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. Sensex पहली बार 66070 तक पहुंचा. बाजार की तेजी में भी पैसा बनाने का तगड़ा मौका है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. Sensex पहली बार 66070 तक पहुंचा. बाजार की तेजी में भी पैसा बनाने का तगड़ा मौका है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं, जिसमें JB Chemicals, Mastek और JB Chemicals के शेयर शामिल हैं. उन्होंने इन शेयरों पर लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए चुना है.
लॉन्ग टर्म में बनेगा मोटा मुनाफा
जय ठक्कर ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए JB Chemicals के शेयर को खरीदें. शेयर 2500 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए डाउनसाइड सपोर्ट 2150 रुपए का है, जोकि स्टॉपलॉस रहेगा. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 3400 और 3800 रुपए का टारगेट है.
फार्मा स्टॉक देगा मुनाफा
एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर से Natco Pharma के शेयर को पोजीशनल पिक के तौर पर चुना है. शेयर 698-699 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है. इसे 610 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. शेयर पर पहला टारगेट 110 रुपए का होगा. वॉल्युम में एक बार फिर से बढ़त देखने को मिली है.
शॉर्ट टर्म में होगी मोटी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म के लिए Mastek का शेयर पसंद है. शेयर 2030 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. जय ठक्कर ने कहा कि शेयर 3670 से काफी टूटा है. शेयर पर एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 2579 रुपए का है. इसके लिए 1768 रुपए का स्टॉप लॉस रखें.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Mastek
Positional Term- Natco Pharma
Long Term- JB Chemicals & Pharma@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StockToBuy pic.twitter.com/O5VqLGiRWX
04:53 PM IST