कमाई के लिए 3 Midcap Stocks!एक्सपर्ट ने कहा - खरीद लो, नोट कर लें TGT-SL
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. Sensex-Nifty रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इस तूफानी तेजी में चुनिंदा शेयर भी दौड़ने को बिल्कुल तैयार हैं.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. Sensex-Nifty रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इस तूफानी तेजी में चुनिंदा शेयर भी दौड़ने को बिल्कुल तैयार हैं. शेयरखान के संजीव होता ने खरीदारी के लिए 3 बेहतरीन शेयरों को चुना है. इन शेयरों में KEI Industries, Greenlam Industries और Five Star Business के शेयर शामिल हैं. उन्होंने लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
एक्सपर्ट का पसंदीदा स्टॉक
संजीव होता ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए Five Star Business Finance के शेयर को चुना है. शेयर पर 800 रुपए का टारगेट है, जोकि 663 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी स्मॉल बिजनेस लोन और स्मॉल मार्टाज लोन के कारोबार से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि कंपनी की एसेट क्वालिटी हमेशा से ही अच्छी रही है. FY23 के लिए 35% ग्रोथ की उम्मीद है.
पोर्टफोलियो चमकाने वाला शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए पोजीशनल पिक के तौर पर Greenlam Industries के शेयर को पिक किया है. शेयर 446 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी सर्फेसिंग सॉल्युशन ब्रांड है. लैमिनेट, कॉम्पैक्ट सॉल्युशंस, क्लैड्स, MFC, वीनर्स, प्लायवुड, वुडन फ्लोर का कारोबार करती है. कंपनी का बहुत बड़ा कैपेक्स आने वाला है, जोकि 2-3 साल में आ जाएगा. संजीव होता ने शेयर पर पोजीशनल टारगेट 520 रुपए का दिया है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के संजीव होता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2023
Short Term- KEI Industries
Positional Term- Greenlam Industries
Long Term- Five-Star Business@AnilSinghvi_ @sanjhota @Sharekhan #StocksToBuy pic.twitter.com/bEzytjD4HP
शॉर्ट टर्म के लिए तगड़ा शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए KEI Industries पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी का बिजनेस काफी मजबूत है. साथ ही पहली तिमाही के नतीजे भी काफी दमदार रहने की उम्मीद है. इसके अलावा 1000 करोड़ रुपए का अगले 2-3 साल में कैपेक्स करने वाली है. इससे क्षमता बढ़ जाएगी. डेट फ्री कंपनी है. कैश फ्लो मजबूत है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 2665 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST