2023 में कमाई वाला शेयर! एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत करें खरीदारी, 12 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने बिड़ला कॉरपोरेशन के स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
New Year Pick 2023: साल 2023 शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं. नए साल में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो सीमेंट सेक्टर की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड (Birla Corporation) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा (Rahul Sharma) ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 27 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
Birla Corp: क्या है एक्सपर्ट की राय
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा का कहना है, न्यू ईयर टॉप पिक बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड (Birla Corporation) है. पिछले कुछ महीनों में सीमेंट स्टॉक्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाई है. हाल ही में कंसॉलिडेशन के बाद एक राउंडअप फॉलोअप बाइंग आ सकती है. बिड़ला कार्प ने जून महीने में 825 के आसपास एक अच्छा बेस बनाया है.
एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले 2 महीने से 900 के आसपास डबल बॉटम बनाया है. अब लगता है कि स्टॉक 200 दिन के मूविंग एवरेज यानी 1000 रुपये पार करने के बाद स्टॉक अब इमीडिएट 15-20 फीसदी का अपसाइड देने को तैयार है. इसलिए बिड़ला कॉर्प को खरीदने की सलाह है. इसमें टारगेट 1200 रुपये रखना है और स्टॉप लॉस 900 रुपये का है.
Birla Corp: 1 साल में 15% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JM फाइनेंशियल के राहुल शर्मा ने बिड़ला कॉर्प पर 1200 का टारगेट 1 साल के नजरिए से दिया है. 19 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 1048 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे स्टॉक में करीब 15 फीसदी का दमदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. इसमें स्टॉप लॉस लेकर चलना है. 19 दिसंबर 2022 के सेशन में शेयर में करीब आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीते 1 साल में स्टॉक में 22 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸JM फाइनेंशियल के, राहुल शर्मा की पसंदीदा शेयर Birla Corporation...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 #StockMarket @AnilSinghvi_ @rahul2506 pic.twitter.com/uGg517slxR
04:34 PM IST