Stocks to buy: इस रीयल्टी स्टॉक में दिखेगी जोरदार तेजी, मिल सकता है 43% रिटर्न; ब्रोकरेज ने बताया 2023 का टॉप पिक
Stocks to buy: रीयल एस्टेट सेक्टर की कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) के स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: रीयल एस्टेट सेक्टर की कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने निवेश के लिए दमदार स्टॉक बताया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी (PEPL) के पास डिमांड मजबूत है और बिजनेस को आगे बढ़ाने के साथ-साथ कॉमर्शियल कैपेक्स के लिए पर्याप्त कैश फ्लो है. स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 2023 के लिए रीयल एस्टेट सेक्टर में अपना टॉप पिक बताया है.
PEPL: 43% मिल सकता है रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने प्रेस्टिज एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 675 रुपये रखा है. 5 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 473 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 43 फीसदी का दमदार उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर लगभग फ्लैट रहा है. 6 जनवरी 2023 के शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
Prestige Estates: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बेंगलुरु में डिमांड मोमेंटम मजबूत बना हुआ है. इससे कंपनी की प्री-सेल्स ग्रोथ बनी हुई है और आगे कैश फ्लो बेहतर दिखाई देगा. रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में कंपनी के पास 40,000 करोड़ की इन्वेंटरी है. इसमें 6,500 करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और 33,500 करोड़ के आने वाले हैं. अगले तीन साल में यह विजिबिलिटी होगी. अगले 5-6 साल में एकबार पूरी तरह स्टैबलाइज होने पर कॉमर्शियल पोर्टफोलियो से 3,200 करोड़ की रेंटल इनकम जेनरेट होगी.
TRENDING NOW
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी कॉमर्शियल स्ट्रैटजी पर आक्रामक बनी हुई है. कैपेक्स का एक बड़ा हिस्सा कंपनी इस पर खर्च करेगी. नेट डेट की कैपिाग इक्विटी की 0.5-0.6x है. कारोबारी जरूरतों और कॉमर्शियल कैपेक्स के लिए कंपनी के पास पर्याप्त कैश फ्लो हैं. इसके लिए कंपनी को अपने नेट डेट (शुद्ध कर्ज) में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करनी होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST