₹100 से कम का ये शेयर 2023 में करेगा कमाल! एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें, 1 साल में 52% का बनेगा मुनाफा
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर ने NCC को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 52 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
New Year Pick 2023: नए साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ और हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी NCC लिमिटेड (NCC Ltd) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट व kiranjadhav डॉट कॉम के CEO आशीष केलकर ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 52 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
NCC Ltd: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर का कहना है, मेरा न्यू ईयर पिक NCC लिमिटेड है. एनसीसी का वीकली चार्ट अगर हम देखें, तो एक अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला है, जो 105 रुपये से करीब 50 रुपये पर आया था. इसके बाद से इस स्टॉक में दोबारा से तेजी आई है. शेयर में हायर टॉप और हायर बॉटम बनता हुआ दिखाई दे रहा है. करंट मार्केट प्राइस पर इसे एकुमलेट करना चाहिए. 90 से 80 के बीच इसे एकुमलेट करने की सलाह है. इसमें स्टॉल लॉस 72 रुपये रखना है. अगले एक साल में यह शेयर 125 तक जा सकता है.
NCC Ltd: 52% के रिटर्न की उम्मीद
मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर ने 125 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 27 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 82.30 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 52 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में शेयर में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जबकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸https://t.co/iLX2qww9ZH के CEO, आशीष केलकर का पसंदीदा शेयर NCC Ltd... क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket #Investment @AnilSinghvi_ @AshishKelkar12 pic.twitter.com/ed95OuKRWl
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
04:40 PM IST