Stocks to Watch: खबरों और Q3 नतीजों वाले 10 शेयर, बाजार खुलते ही रहेगा फोकस
Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. इन शेयरों में नतीजों और खबरों वाले शेयर शामिल हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. इन शेयरों में नतीजों और खबरों वाले शेयर शामिल हैं. इन 10 शेयरों में Autobindo Pharma, Zee ent, PayTM, Delhivery, Metropolis, LIC Housing Finance, Interglobe Aviation, UPL, SBI, Tata Motors शामिल हैं.
1.Tata Motors
Profit Up 2.37X to Rs 7025 cr
Revenues Up 25%, Margins 13.9% v/s 10.9%
Management Says Expect the performance to further improve in Q4
Jefferies on Tata Motors (CMP: 879)
Maintain Buy, Target raised to 1100 from 950
2.SBI
TRENDING NOW
NII Up 4.6%
Profit Down 35.5% to Rs 9164 cr ~ Exceptional loss of Rs 7100 ~ Due to pension provisioning
Slippages Up 60.1% YoY, Up 29.5% QoQ
GNPA 2.42% v/s 2.55%
NIM 3.34% v/s 3.43%
3.UPL
मुनाफे से घाटे में आयी कंपनी
Loss of Rs 1217 cr v/s profit of Rs 1087 cr
Adjusted Margin 4.2% VS 22.2%
Revenues down 27.7%
4.Interglobe Aviation
Profit Up 15X to Rs 2998 cr
Revenues Up 30.1%
Margin 28.1% Vs 16.4%
Brokerage Raise Target ~ Highest is Morgan stanley
Morgan Stanley on InterGlobe Aviation (CMP: 3127)
Maintain Overweight, Target raised 4145 from 3745
5.LIC Housing Finance
NII Up 31.3%
Profit Up 2.4X to Rs 1063 cr
GNPA 4.26% v/s 4.76%
NIM 3% v/s 3.04%
6.Metropolis
Profit Down 25%, Revenues Up 2%
Margins at 22% vs 25%
7.Delhivery
Profit Rs 12 cr v/s loss of Rs 196 cr
EBITDA Rs 108 cr v/s Loss of Rs 73.1 cr
Revenues Up 20.3%
8.PayTM
पैरेंट कंपनी की स्टॉक एक्सचेंजेज को जानकारी
कंपनी के CEO पर मनी लॉन्ड्रिंग की कोई जांच नहीं
कंपनी भी किसी भी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं
जांच का किया खंडन लेकिन कुछ मर्चेंट्स पर हुई जांच स्वीकारी
CAIT ने व्यापारियों को Paytm के इस्तेमाल से बचने की दी सलाह
More Downgrades from brokerages
Citi on Paytm (CMP: 487)
Double Downgrade to Sell from Buy, Target cut to 550 from 900
9.Zee ent
सिंगापुर इमरजेंसी आर्बिट्रेटर ने Sony की अर्जी ठुकराई
इमरजेंसी आर्बिट्रेटर ने कहा कि ZEEL को NCLT जाने से नहीं रोक सकते
10.Autobindo Pharma
USFDA से जारी 9 ऑब्जर्वेशन के बाद कुछ लाइनों से उत्पादन रोकने का फैसला
सब्सिडियरी Eugia Pharma की यूनिट III को US FDA से 9 ऑब्जर्वेशन जारी हुआ था
22 जनवरी से 2 फरवरी के दौरान जांच हुई थी
Eugia फार्मा ने एसेट परचेज एग्रीमेंट किया
Empower Clinic Services के साथ करार किया
हिस्सा बिक्री के तहत Eugia फार्मा को $110 Cr मिलेंगे
09:14 AM IST