Stocks to buy: अगले 3-6 महीने में ये 2 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई! एनॉलिस्ट ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें TGT
Stocks to buy: वेंचुरा सिक्युरिटीज के प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) भारत गाला ने कुछ टेक्निकल स्टॉक्स पर अपने सुझाव दिए हैं. हमने यहां दो स्टॉक्स जय कॉर्प लिमिटेड (JAI CORP LTD) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) पर उनकी राय ली है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. सेंसेक्स फिर 60 हजार के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 17,900 के लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. IT, मेटल, बैंकिंग समेत सभी सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ स्टॉक एनॉलिस्ट को आकर्षक नजर आ रहे हैं. वेंचुरा सिक्युरिटीज के प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) भारत गाला ने कुछ टेक्निकल स्टॉक्स पर अपने सुझाव दिए हैं. हमने यहां दो स्टॉक्स जय कॉर्प लिमिटेड (JAI CORP LTD) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) पर उनकी राय ली है. उन्होंने अगले 3-6 महीने के नजरिए से इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Jai Corp Ltd
CMP: 190.50 (19 सितंबर 2022)
TARGET: 225-375 -575
BUY AREA: (165-152)-141-(130-124)
STOP LOSS: 114
एनॉलिस्ट का कहना है कि शेयर प्राइस अप्रैल 2022 के 1.45 से बढ़कर जनवरी 2008 में 1450 तक चला गया है. इस दौरान शेयर लगातार एवरेज से ऊपर ट्रेड किया. इसके बाद शेयर में लगातार प्रॉफिट बुकिंग देखी गई. अगस्त 2013 में शेयर एवरेज के नीचे ट्रेड करने लगा और 35.5 का लो बनाया. इस बीच शेयर में रैली देखी गई. लेकिन यह 300-350 के प्राइस जोन में रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हाल ही में मंथली चार्ट में स्टॉक में सिमेट्रिकल ट्रेंगल ब्रेकआउट है. मंथली प्राइस बार जनवरी 2008 और अगस्त 2022 के कनेक्टिंग लाइन से ऊपर बना है. हाल ही में शेयर ने 187 का हाई बनाया. द विलियम% R, CCI और ADX इंडिकेटर्स शेयर को खरीदारी के लिहाज से बेहतर दिखा रहे हैं. शेयर में यहां से तेजी आने की संभावना है. इसके संभावित टारगेट 225-375 -575 हैं. अगर शेयर में करेक्शन आता है तो (165-152)-141-(130-124) लेवल पर खरीदारी की जा सकती है. इस ट्रेड में स्टॉप लॉस 114 का रखना है.
Bharat Dynamics Ltd
CMP: 931.95
TARGET: 1400
BUY AREA: (910-870)-837-(804-785)
STOP LOSS 730
एनॉलिस्ट का कहना है कि शेयर में दिसंबर 2021 के 370 से बढ़कर अप्रैल 2022 में 905 तक पहुंच गया. इसके बाद स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई, लेकिन शेयर ने 609 और 649 पर हायर बॉटम बनाया. वहीं, कुछ मौके पर शेयर ने अपने 905 के ऑल टाइम हाई को पार करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहा.
डिमांड इंडेक्स, Aroon Up & Down & William % R इंडिकेटर्स शेयर में खरीदारी के संकेत दे रहे हैं. हाल ही में स्टॉक ने एक पॉजिटिव वीकल ब्रेकआउट कैंडल बनाया, जिसमें 976 का नया हाई बनाया. शेयर के लिए संभावित टारगेट 1400 है. अगर शेयर में करेक्शन आता है, तो (910-870)-837-(804-785) पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेड में 730 का स्टॉप लॉस लगाकर चलना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/टेक्निकल एनॉलिस्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
01:38 PM IST