इस नवरात्रि इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा, अगले 12 महीने में मिल सकता है दमदार रिटर्न
ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया लेकर आया है. इसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दो दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाएंगे. इन स्टॉक्स में निवेश कर आप अगली नवरात्रि तक शानदार रिटर्न पा सकेंगे.
इस त्योहारी सीजन आपको मिलेगी निवेश की एक शानदार FII PICK.
इस त्योहारी सीजन आपको मिलेगी निवेश की एक शानदार FII PICK.
Navratri Stocks: नवरात्रि (Navratri 2022) में किसी भी काम को करने के लिए शुभ माना जाता है. नवरात्रि में अगर आप किसी भी चीज में निवेश करेंगे तो आपको उसके फायदे भी अनेक मिलेंगे. ज़ी बिजनेस ने इस पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया लेकर आया है. इसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दो दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाएंगे. इन स्टॉक्स में निवेश कर आप अगली नवरात्रि तक शानदार रिटर्न पा सकेंगे.
Festive Investment Idea
मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने FII पिक्स में मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 1,000 रुपये का रखा है. उनका कहना है कि फुटवियर सेगमेंट में अलग-अलग कैटेगरी में अच्छा ग्रोथ दिख रहा है. फुटवियर सेगमेंट में बड़ी ग्रोथ संभव है.
वहीं, रजतबोस डॉट कॉम के रजत बोस ने FII पिक में बिड़ला प्रिसिशन टेक्नोलॉजीज (Birla Precision) को सेलेक्ट किया है. उनका कहना है कि कंपनी घाटे वाले फाउंड्री बिजनेस से बाहर आया है. उन्होंने स्टॉक में 25 रुपये स्टॉप लॉस के साथ 95 रुपये का टारगेट दिया है. फिलहाल शेयर 45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
क्यों खरीदें Metro Brands?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हेमांग जगानी का कहना है कि कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बेहतरीन है. शानदार बिजनेस मॉडल है. दमदार मैनेजमेंट क्वालिटी है. इसे देखते हुए स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह होगी.
#NavratriOnZee 🌟
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 26, 2022
🔸 निवेश की एक शानदार #FIIPICK
हेमांग जानी की पसंद : 'Metro Brands'
TARGET- 1000 / DURATION- 12 महीने
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/jbsuuL4M2q@hemangjani9 pic.twitter.com/XMPzVlLI3e
जून तिमाही में 106 करोड़ रुपये का मुनाफा
मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल चेन मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड ने जून तिमाही में 105.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को 12.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 286.5 फीसदी बढ़कर 507.95 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 131.39 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी का बिजनेस
कंपनी मेट्रो, Mochi, Walkway, Da Vinchi और J, Fontini के अपने ब्रांड के साथ-साथ Crocs, Fitflop, Skechers, Clarks, Reebok और Adidas जैसे कुछ थर्ड पार्टी के ब्रांड के तहत जूते बेचती है जो इसके इन-हाउस ब्रांड के पूरक हैं.
फुटवियर खुदरा बिक्री के अलावा, यह हैंडबैग, बेल्ट और पर्स की एक विस्तृत श्रृंखला भी बेचता है.
02:33 PM IST