Stocks to buy: ऑल टाइम हाई पर डिफेंस सेक्टर का ये सरकारी शेयर; Buy की सलाह, 1 साल में मिल सकता है 30% रिटर्न
Stocks to buy: मझगांव डॉक का शेयर 16 सितंबर 2022 को 457.40 रुपये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के आखिर में यह 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 432.30 रुपये पर बंद हुआ.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: इक्विटी रिसर्च फर्म ICICI डायरेक्ट ने डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस 560 रुपये प्रति शेयर दिया है. मझगांव डॉक का शेयर 16 सितंबर 2022 को 457.40 रुपये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के आखिर में यह 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 432.30 रुपये पर बंद हुआ. साल 1934 में बनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) रक्षा मंत्रालय के लिए वॉरशिप्स और सबमरीन का कंस्ट्रक्शन और मरम्मत करती है. इसका मार्केट कैप करीब 8,711 करोड़ रुपये है.
क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 560 रुपये के टारगेट के साथ मझगांव डॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. करंट भाव से शेयर में आगे करीब 30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि MDL प्लेटफॉर्म्स और सब-सिस्टम्स के स्वदेशीकरण के चलते कंपनी की क्षमता और बेहतर होगी. अगले दोसाल का रेवेन्यू CAGR 18.2% रहने का अनुमान है, जोकि FY19-22 में 7.5% CAGR था. FY24E में कंपनी का मार्जिन पॉजिटिव ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते बेहतर हो सकता है.
स्टॉक के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक, FY23E के लिए कुल रक्षा उपकरण खरीद बजट 1.24 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 84,598 करोड़ रुपये (खरीद बजट का 68 फीसदी) घरेलू स्तर पर बनाए गए हथियारों और सिस्टम्स को खरीदने के लिए रखा गया था, जिससे कि डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा सके. FY24E में रक्षा खरीद बजट और बढ़ सकता है. इसका फायदा फायदा मझगांव डॉक को मिलेगा.
TRENDING NOW
कंपनी के पास अगस्त 2022 तक 43,343 करोड़ रुपये का दमदार ऑर्डर बैकलॉग है. अगले तीन से चार साल में भारतीय नौसेना की बड़ी खरीद योजनाओं से MDL को फायदा होगा. MDL भारत की इकलौती शिपयार्ड है, जो इंडियन नेवी के लिए डिस्ट्रॉयर और कन्वेन्शनल सबमरीन्स बनाती है. बीते 10 साल (FY13-22) में कंपनी का रेवेन्यू 10.5 फीसदी CAGR बढ़ा है. जबकि, इस दौरान EBITDA 3.6% और PAT 3.9% CAGR रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्शक कर लें.)
04:23 PM IST