₹100 से कम के इस इंफ्रा स्टॉक में बनेगा पैसा! Buy की सलाह, 1 साल में मिल सकता है 51% रिटर्न; देखें टारगेट
stocks to buy: गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस इंफ्रा स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: विदेशी बाजारों में उठापटक का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने का मिल रहा है. घरेलू बाजार में अर्निंग्स सीजन इस समय में कंपनियों के स्टॉक रिव्यू के लिहाज से एक अहम ट्रिगर है. बेहतर नतीजों के दम पर कई स्टॉक्स निवेश के नजरिए बेहतर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस इन स्टॉक पर निवेश की सलाह दे रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड (Gujarat Pipavav Port Ltd) है. कंपनी ने हाल ही में अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. 100 रुपये से कम कीमत के इस इंफ्रा स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज सिक्युरिटीज (Edelweiss Securities) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का Q1FY23 का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा. गुजरात पीपावाव का स्टॉक 4 अगस्त 2022 को 80.85 रुपये पर बंद हुआ.
Gujarat Pipavav: ₹122 टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एडलवाइस सिक्युरिटी ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर कंपनी गुजरात पीपावर पोर्ट के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 122 रुपये रखा है. 3 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 81 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, करंट भाव आगे निवेशकों को करीब 51 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर में करीब 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गुजरात पीपावाव पोर्ट (GPVL) का नेट प्रॉफिट अनुमान से 15 फीसदी ज्यादा रहा है. कन्टेनर कार्गो वॉल्यूम में उम्मीद से ज्यादा रहने का असर कंपनी को नेट प्रॉफिट पर देख्ने को मिला. ग्लोबल कन्टेनर्स मार्केट सुधार रहा है. कन्टेनर रीयलाइजेशन 6900'7200 रुपये/TEU और बल्क कार्गो रीयलाइजेशन 450-500 रुपये प्रति टन बना हुआ है. कंपनी मैनेजमेंट को दोनों गेगमेंट में वॉल्यूम्स बेहतर होने की उम्मीद है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. इसके अलावा, एग्री कमोडिटीज के निर्यात से बल्क कार्गो को बूस्ट मिलेगा. GPVL अभी 6x FY24E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
Gujarat Pipavav: कैसे रहे Q1 नतीजे
गुजरात पीपावाव का अप्रैल-जून 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 80 फीसदी उछलक 59.34 करोड़ रुपये हो गया. जून 2021 तिमाही में कंपनी को 32.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. अप्रैल-जून 2022 के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30 फीसदी उछलकर 208.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जोकि, एक साल पहले की इसी तिमाही में 159.62 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कार्गो कन्टेनर बिजनेस 24.6 फीसदी उछलकर 187,000TEUs (Twenty-foot Equivalent Units) हो गया, जबकि ड्राई बल्क वॉल्यूम 40 फीसदी बढ़कर 0.93 million MT हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:46 PM IST