Stocks in News: इंट्रा-डे में कमाई के लिए आज इन शेयरों में लगाएं दांव, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से सोमवार (5 सितंबर 2022) को कमजोर संकेत मिल रहे हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से सोमवार (5 सितंबर 2022) को कमजोर संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार आज बंद हैं. शुक्रवार को Dow Jones 340 अंक टूटा तो निफ्टी 1.3 फीसदी नीचे बंद हुआ. SGX निफ्टी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों पर नजर
Gallant Metal- T2T सेगमेंट से रोलिंग सेगमेंट में ट्रांसफर होगा.
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक IPO- आज से 7 सितंबर तक खुला रहेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर.
TRENDING NOW
Bharat Forge- नॉर्थ अमेरिका में क्लास 8 ट्रक बिक्री में गिरावट.
Wipro- क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Cisco के साथ करार किया.
M&M Financial Services- सालाना आधार पर लोन डिस्बर्समेंट में 75% का उछाल दिखा है.
📊Reliance Power, Wipro और Paytm समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2022
आज कौनसा खुलेगा IPO?✨
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
🎯बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में@ArmanNahar @Neha_1007 pic.twitter.com/73V8z224nD
GMR Infra- QIP के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली.
Olectra Greentech- 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिला. 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. 5 साल तक मेंटेनेंस भी करना है.
Paytm- ED ने 3 सितंबर को तलाशी अभियान चलाया. बेंगलुरु में 6 ठिकानों में तलाशी ली गई.
ACC- मॉर्गन स्टैनली ने एशिया में 9.41 लाख शेयर खरीदे. 2290 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टॉक खरीदे.
PVR- सोसायटी जनरल ने 3.23 लाख शेयर खरीदे.
08:06 AM IST