Stocks in News: खबरों के दम पर Adani Stocks, TCI Express, Heritage Foods और IDFC शेयरों में रहेगा एक्शन, कमाई के लिए यहां बनाएं स्ट्रैटेजी
आज भी कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं. अगर आप भी आज कमाई की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो यहां जान लें कि पोर्टफोलियो स्टॉक्स से जुड़े शेयरों से जुड़ी क्या खबर है?
Stocks in News: शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन काफी अहम है. ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी के साथ खबरों के दम पर स्टॉक्स एक्शन पर बाजार की चाल तय होगी. क्योंकि शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद कई कंपनियों ने नतीजे जारी किए. इसके अलावा आज भी कंपनियां दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं. अगर आप भी आज कमाई की स्ट्रैटेजी बना रहे हैं तो यहां जान लें कि पोर्टफोलियो स्टॉक्स से जुड़े शेयरों से जुड़ी क्या खबर है...इस पर पूरी डीटेल्स बताया ज़ी बिजनेस के रिसर्च एनलिस्ट अरमान नाहर...
ABB India CY22 Q4 (YoY)
REVENUE 2427.0 cr VS 2101.5 Cr UP 15.5% (Est 2361 cr)
EBITDA 364 Cr VS 185 Cr UP 96.7% (Est 240 cr)
MARGIN 15.0 % VS 8.8 % (Est 15.0 % )
PAT 305.3 Cr VS 188.2 Cr UP 62.2% (Est 196cr)
5.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BHEL Q3 FY23(YoY) (Conso)
REVENUE 5263.4 cr VS 5135.9 Cr UP 2.5% (Est 5930 cr )
EBITDA 144 Cr VS 89 Cr UP 61.7% (Est 60 Cr)
MARGIN 2.7 % VS 1.7 % (Est 1% )
PAT 31.0 Cr VS 14.3 Cr UP 117.4% (Est -47.1)
Glenmark Pharma Q3FY23 YOY – Review
Rev at Rs.3464cr vs 3173cr, +9% (Est Rs.3307cr)
EBITDA at Rs.620cr vs 693cr, -11% (Est Rs.583cr)
Margins at 17.9% vs 21.8% (Est 17.6%)
PAT at Rs.273cr vs 222cr, +23% (Est Rs.345cr)
Info Edge (stand)(qoq)
Q3FY23 Q2FY23 %CHANGE
Rev 555 CR VS 532 CR, UP 4.3%
EBITDA 216 CR VS 184 CR, UP 17.4%
Margin 38.9% VS 34.6%
Loss of -84 CR VS 168 CR PROFIT
Adj PAT 192 CR VS 168 CR, UP 14.3%
NALCO Q3FY23 STAND YOY
REVENUE 3290 VS 3773 -13% E: 3184
EBITDA 460 VS 1191 -61% 250
MARGIN 14% VS 32% E: 8%
PAT 274 VS 831 -67% E: 62
BALRAMPUR CHINI Q3FY23 CONSO YOY
REVENUE 981 VS 1212 -19%
EBITDA 80 VS 100 -20%
MARGIN 8% VS 8%
PAT 46 VS 64 -19%
City Union bank Q3FY23, YoY, Standalone
NII Up 13.4% to Rs 555.7 cr v/s Rs 490 cr ( Rs 590 cr)
Profit Up 11.1% to Rs 217.8 cr v/s Rs 196.1 cr ( Rs 245 cr )
Provisions Up 81.8% to Rs 224.5 cr v/s Rs 123.5 cr YoY, Up 114%n QoQ v/s 105 cr
GNPA 4.62% v/s 4.36% ( Est 4.3%)
NNPA 2.67% v/s 2.69% ( Est 2.6%)
NIM 3.88% v/s 4.09% ( Est Up 10 to 20 Bps)
Loan growth 12%
Deposit Growth 7%
Balkrishna Industries Q3FY23 (Stand) (yoy)
Revenue 2142 cr Vs 2030 cr UP 6% (est 2342)
EBITDA 257 cr Vs 443 cr DOWN 42% (est 482)
Margin 12% VS 21.8% (est 20.6%)
PAT 100 cr Vs 329 cr DOWN 70% (est 304)
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
F&O: Gujarat Gas, Power Finance Corporation, Zee Ent, Steel Authority of India
Cash: Bajaj Hindusthan Sugar, Gujarat State Petronet, GVK Power & Infrastructure, Liberty Shoes, Linde India, M.M. Forgings, NCC National Fertilizers, NLC India, Shree Renuka Sugars, Rhi Magnesita India, Camlin Fine Sciences, Campus Activewear, Federal-mogul Goetze (India), Godrej Industries, Greenply Industries, Heidelberg cement India, Indian Railway Finance Corporation, Marksans Pharma, Mirza International, Schneider Electric Infrastructure, Suprajit Engineering, Tamil Nadu Newsprint & Papers, Vijaya Diagnostic Centre, Bajaj Healthcare, Borosil Renewables, Carysil, G R Infraprojects, Hinduja Global Solutions, Hindustan Oil Exploration, Sun Pharma Advanced Research Company, Sundaram Brake Linings, Global Health, Lotus Eye Hospital and Institute, Ratnamani Metals & Tubes, Repco Home Finance
जनवरी, 2023 के आंकड़े जारी होंगे
Infosys- बोर्ड बैठक में बायबैक बंद करने पर विचार
TCI Express: Buyback to close (Period: 18th Aug to 13th Feb 2023, Price: 2050, Size: 75 cr, Type: Open Market)
Heritage Foods: राइट इश्यू बंद होगा (Period: 30th Jan to 13th Feb 2023, No. of Shares: 4.63 cr, Price: 5 per share)
Aarti Pharma labs: To move to ‘B’ Group from T2T
NSE ने अदानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स को सर्विलांस फ्रेमवर्क से हटाया
SC में अदानी-हिंडनबर्ग विवाद पर सुनवाई होगी
PM to inaugurate the 14th edition of Aero India 2023 in Bengaluru @9:30 am ( Aero India 2023- 13th to 17th Feb)
Ex-Date:
IDFC: Special Dividend Rs 11
Record Date:
Welspun Enterprises: Buyback of Shares (No of Shares- 1.17 Cr, Price- 200, Tender Offer)
Adani Group
Adani Transmission ने 0.11% अधिक हिस्सेदारी SBI कैप को गिरवी रखी
SBI cap को गिरवी रखी हिस्सेदारी 0.44% से बढ़कर 0.55% हुई
+
Adani Green ने 0.38% अधिक हिस्सेदारी SBI कैप को गिरवी रखी
SBI cap को गिरवी रखी हिस्सेदारी 0.68% से बढ़कर 1.06% हुई
+
Moody's takes ratings actions on 8 Adani Group entities
-मूडीज इन्वेस्टर सर्विस से सीनियर सिक्योरिटी बॉन्ड को 'Ba3' रेटिंग बरकरार
- 8 में चार कंपनियों के आउटलुक में बदलाव कर स्टेबल से निगेटिव किया
-Adani Green Energy Limited –Ba3 रेटिंग जारी, आउटलुक स्टेबल से निगेटिव
-Adani Green Energy Restricted Group-Baa2 रेटिंग जारी, आउटलुक स्टेबल से निगेटिव
-Adani Transmission Step-One Limited-Baa3 रेटिंग जारी, आउटलुक स्टेबल से निगेटिव
-Adani Electricity Mumbai Limited- Baa3 रेटिंग जारी, आउटलुक स्टेबल से निगेटिव
MAHINDRA & MAHINDRA
-MCEL में हिस्सा बिक्री के लिए फ्रांस की 'Artelia' के साथ करार
-महिंद्रा कंसल्टिंग इंजीनियर्स में कंपनी की 60.88% की हिस्सेदारी है
-~89.66/Sh के भाव पर ~10.31 Cr में हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी (925 Cr)
-31 मार्च 2022 तक कंपनी की आय ~17.11 Cr थी
-31 मार्च तक हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया पूरी होगी
THERMAX
-पब्लिक सेक्टर पावर कंपनी से ~251.7 Cr का ऑर्डर मिला ( ESP सिस्टम)
-पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्थित थर्मल पावर स्टेशन में 'इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर ' के लिए ऑर्डर
-बांकुड़ा स्थित थर्मल पावर स्टेशन 630 MW (3x210 MW) का है
-प्रोजेक्ट की 25 महीनों में पूरा किया जाएगा
RITES
कंपनी को 148 करोड़ का ऑर्डर मिला
कामकाज के लिए थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन का बिजनेस मिला
राजस्थान के PHED रीजन जयपुर-I, II और बीकानेर में जल जीवन मिशन के तहत आर्डर मिला
इस रीजन में प्रमुख प्रोजेक्ट की संभावित लागत 11209 करोड़ आते हैं
कंपनी की फीस 1.32% है, जो कि ~148 करोड़ है
Ministry of Railways ने 65 करोड़ का एडिशनल प्रोजेक्ट दिया है
Maneswar में फ़्रैगट ट्रैन मेंटेनेंस का प्रोजेक्ट मिला
BEML
-अवादी स्थित हैवी व्हीकल फैक्ट्री से ~377.98 Cr का ऑर्डर
-अर्जुन टैंक MK-1A के लिए 110 TRACK WIDTH MINE PLOUGH उपलब्ध कराने का ऑर्डर
-जनवरी 2026 तक ऑर्डर पूरा किया जाएगा
01:58 PM IST