IPO: सोमवार को खुलेगा ट्रैवल कंपनी Ixigo का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Ixigo IPO: इक्सिगो आईपीओ का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इश्यू 120 करोड़ रुपये का और ऑफर फॉर सेल 620 करोड़ रुपये का है.
Ixigo IPO: ट्रैवल वेबसाइट इक्सिगो (Ixigo) की प्रवर्तक कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार (10 जून) से खुल रहा है. रिटेल निवेशक 12 जून तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. इक्सिगो आईपीओ का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इश्यू 120 करोड़ रुपये का और ऑफर फॉर सेल 620 करोड़ रुपये का है.
Ixigo IPO Price Band
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपये से लेकर 93 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका लॉट साइज 161 शेयरों का है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपये का निवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें- आपके पास है ये मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 320% रिटर्न, रखें नजर
एंकर निवेशकों से जुटाए 333 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने शुक्रवार को बताया था कि उसने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है. एंकर बुक में 23 फंड्स ने भाग लिया है. आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (QIB), 15 फीसदी गैर-संस्थागत खरीददारों और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है.
आईपीओ का अलॉटमेंट 13 जून को होगा. रिफंड और शेयर डीमैट अकाउंट में 14 जून को क्रेडिट होंगे। वहीं, शेयर एनएसई और बीएसई पर 18 जून को सूचीबद्ध होंगे.
इक्सिगो एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है जिसका फोकस मझोले और छोटे शहरों के ट्रैवलर्स पर है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीने में (31 दिसंबर तक) कंपनी की आय 491 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी को 66 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
02:25 PM IST