शेयर बाजारों में तेजी लौटी, सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर हुआ बंद
ग्लोबल मार्केट की मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Stocks Price), एचडीएफसी (HDFC Stocks Price) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Stock Price) जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी के कारण गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) में 320 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.
कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था. (Dna)
कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था. (Dna)
ग्लोबल मार्केट की मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Stocks Price), एचडीएफसी (HDFC Stocks Price) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Stock Price) जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी के कारण गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) में 320 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक यानी 0.78 प्रतिशत मजबूत होकर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था.
इसी तरह एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 99.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,282.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Stocks Price) में सर्वाधिक 4.37 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एलएंडटी (L&T), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Ind), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी में भी बढ़त रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys), एनटीपीसी (NTPC), नेस्ले इंडिया (Nestle India), कोटक महिंद्र बैंक (Kotak Mahindra Bank) और हीरो मोटो कॉर्प (Hero Moto Corp) में 0.89 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
कारोबारियों ने कहा कि चीन में आर्थिक रफ्तार सुस्त पड़ते जाने के बीच वहां के केंद्रीय बैंक ने कुछ उपायों का ऐलान किया है. इससे एशियाई बाजारों को ताकत मिली और अंतत: घरेलू बाजार भी इससे तेज हुए.
चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग 1.25 प्रतिशत तक की बढ़त में बंद हुआ. हालांकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में बंद हुआ. यूरोपीय बाजार शुरू में बढ़त में चल रहे थे. इस बीच रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले दिन में 11 पैसे की गिरावट में चल रहा था. खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.28 डॉलर प्रति बैरल पर था.
05:27 PM IST