Stock Market Strategy: निफ्टी-बैंक निफ्टी में इन लेवल पर लगाएं दांव! अनिल सिंघवी ने बताई आज की स्ट्रैटेजी
Stock Market Strategy: ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की है.
Stock Market Strategy: बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अब समझदारी से रणनीति बनानी है. बाजार की बड़ी गिरावट के बाद स्ट्रैटेजी बदलने की जरूरत है. दो तरीकों से स्ट्रैटेजी बदलनी है. ग्लोबल बाजारों से संकेत पॉजिटिव हैं. विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट्स न्यूट्रल दिखाई दे रहे हैं. वहीं, घरेलू निवेशक अब भी बाजार में बने हुए हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने रोजाना की तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की है. अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार का ट्रेंड निगेटिव है. संभलकर बाजार में पैसा लगाना चाहिए. आइये जानते हैं 24 जून 2022 के लिए क्या है अनिल सिंघवी का कमाई का मंत्र...
कैसे हैं बाजार के सेंटीमेंट्स?
ग्लोबल: पॉजिटिव
FII: न्यूट्रल
DII: पॉजिटिव
F&O: न्यूट्रल
सेंटीमेंट: न्यूट्रल
ट्रेंड: निगेटिव
अनिल सिंघवी की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर 24 जून 2022 के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए 15350-15425 सपोर्ट जोन, इससे नीचे 15175-15300 खरीदारी का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए 15625-15700 ऊपरी जोन, इससे ऊपर 15735-15875 मुनाफावसूली का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 32650-32850 सपोर्ट जोन, इससे नीचे 32300-32425 खरीदारी का मजबूत जोन
बैंक निफ्टी के लिए 33425-33625 ऊपरी जोन, इससे ऊपर 33775-33900 बिकवाली का मजबूत जोन
निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल्स 15500, 15425, 15375, 15350, 15300, 15200
निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 15625, 15650, 15675, 15700, 15735, 15775, 15850, 15900
बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल्स 32925, 32850, 32800, 32750, 32700, 32625, 32425, 32300
बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी स्तर 33200, 33300, 33425, 33550, 33625, 33775, 33900, 34000
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FIIs लॉन्ग पोजिशन 21% से बढ़कर 24%
निफ्टी PCR 0.81 से बढ़कर 1.03
India VIX 2% घटकर 20.88
मौजूदा लॉन्ग टर्म पॉजिशंस के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 15275
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 32600
मौजूदा शॉर्ट टर्म पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी
निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 15800
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और Closing SL 33650
निफ्टी में नई पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी
15350-15425 की रेंज में निफ्टी खरीदें: SL 15275 Tgt 15500, 15550, 15600, 15625, 15650, 15675, 15700
एग्रेसिव ट्रेडर्स खरीदें: Strict SL 15350 Tgt 15625, 15650, 15675, 15700, 15735, 15775, 15850, 15900
15675-15775 की रेंज में निफ्टी बेचें: Strict SL 15900 Tgt 15625, 15550, 15500, 15425, 15375, 15350
बैंक निफ्टी में नई पोजिशन के लिए स्ट्रैटेजी
32650-32850 की रेंज में खरीदें: SL 32500 Tgt 32925, 33100, 33200, 33300, 33350, 33400
एग्रेसिव ट्रेडर्स खरीदें: Strict SL 32900 Tgt 33300, 33400, 33550, 33600, 33775, 33900, 34000
33425-33625 की रेंज में बेचें: Strict SL 33700 Tgt 33300, 33200, 33125, 32925, 32850, 32800, 32750, 32700, 32650
F&O Ban Update
New In Ban: Delta Corp
Already In Ban: Sun TV, IB Housing Finance, RBL Bank
Out Of Ban: Nil
08:43 AM IST