शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 10500 के पार निकला
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बिकवाली के मद्देनजर घरेलू बाजार गिरावट में खुले.
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 425 अंक गिर चुका है.
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 425 अंक गिर चुका है.
वैश्विक बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों के पैसे लगाने तथा उम्मीद से बेहतर मुद्रास्फीति के आंकड़ों के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त और गिरावट में झूलते रहे. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहले 140 अंक गिर गया. हालांकि इसने शीघ्र ही सुधार कर 46.12 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त बना ली और 34,859.11 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42 अंक गिरने के बाद 21.45 अंक की बढ़त बनाते हुए 10,503.65 अंक पर रहा.
वैश्विक कारणों से गिरा बाजार
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बिकवाली के मद्देनजर घरेलू बाजार गिरावट में खुले. हालांकि उम्मीद से बेहतर मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने निवेशकों की धारणा को समर्थन दिया. इसके अलावा कच्चा तेल के गिरकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने से भी बाजार को राहत मिली. ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत गिरकर 69.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इस बीच रुपया भी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे सुधरकर 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
दो कारोबारी सत्र में 425 अंक टूटा सेंसेक्स
पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 425 अंक गिर चुका है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर एक साल के निचले स्तर 3.31 प्रतिशत पर आ गयी. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सोमवार को 832.15 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,073.84 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनियाभर के बाजारों में गिरावट
वाल स्ट्रीट की गिरावट के कारण एशियाई बाजार शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहे. जापान का निक्की 3.21 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.52 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 1.23 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की गिरावट में रहे. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 2.32 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ.
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ONGC, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स्, पावरग्रिड, TCS, मारुति, सन फार्मा, HDFC, ITC, यस बैंक, एक्सिस बैंक में 0.13 से 1.02 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, SBI, ICICI बैंक, HUL, HDFC बैंक, RIL, इंफोसिस में गिरावट दर्ज की गई है.
12:43 PM IST