शेयर बाजार में निवेश से पहले पढ़ लें ये रिपोर्ट, दिसंबर में कैसी रहती है बाजार की चाल, किन सेक्टर्स आती है तेजी, जानिए यहां
Stock Market Performance in December: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें. ज़ी बिजनेस ने दिसंबर में शेयर बाजार के 10 साल के ट्रेंड का एनालिसस किया है और इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
पिछले 10 वर्षों में निफ्टी ने 7 बार दिसंबर में पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
पिछले 10 वर्षों में निफ्टी ने 7 बार दिसंबर में पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
Stock Market Performance in December: बाजार ने दिसंबर महीने के पहले हफ्ते की शुरुआत लाइफटाइम हाई पर की है. ऐसे में ये जानना बड़ा रोचक होगा कि दिसंबर में बाजार की चाल कैसी रहेगी? अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले यह रिपोर्ट जरूर पढ़ लें. ज़ी बिजनेस ने दिसंबर में शेयर बाजार के 10 साल के ट्रेंड का एनालिसस किया है और इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
दिसंबर में बाजार का ट्रेंड कैसा?
ज़ी बिजनेस के आशीष चतुर्वेदी के मुताबिक, पिछले 10 वर्षों में निफ्टी ने 7 बार दिसंबर में पॉजिटिव रिटर्न दिया है. लेकिन ये तेजी बहुत सीमित रहती है. पिछले 10 साल में दिसंबर में निफ्टी का औसत रिटर्न +1.25% रहा है. बता दें कि साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरार बाजार में तेजी के वक्त दिसंबर में निफ्टी में 8% की तेजी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, टैक्स रिफंड के नियम बदले, जानें क्या होगा फायदा
दिसंबर में निफ्टी की चाल
TRENDING NOW
साल 2012 में दिसंबर में निफ्टी ने 0.4%, साल 2013 में 2.1%, 2014 में -3.6%, 2015 में 0.1%, 2016 में -0.5%, 2017 में 3%, 2018 में 0.1%, 2019 में 0.9%, 2020 में 7.8% औऱ साल 2021 में 2.2% का रिटर्न दिया है. 10 साल का औसत रिटर्न 1.25% रहा.
दिसंबर में किन सेक्टर्स में आती है तेजी?
दिसंबर में जिन सेक्टर्स में तेजी देखने को मिलती है, उसमें सबसे टॉप आती है निफ्टी आईटी इंडेक्स. निफ्टी IT इंडेक्स में 3.1% की तेजी देखने को मिलती है. यह ट्रेंड पिछले 10 साल के डाटा को एनालइज निकाला गया है. निफ्टी बैंक में 0.8%, निफ्टी फार्मा में 1.2% की तेजी आई है. वहीं निफ्टी मेटल में 3.8%, FMCG में 1% और ऑटो में 1.5% की तेजी रही है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: इस शेयर में निवेशकों को होगी तगड़ी कमाई, ICICI सिक्योरिटीज ने लगाया दांव, मिल सकता है 140% रिटर्न
दिसंबर 2022 के बड़े इवेंट्स
इस साल दिसंबर में काफी इवेंट्स रहेंगे. 4 दिसंबर को बैठक में OPEC+ की उत्पादन कटौती की पुरानी पॉलिसी पर कायम रहा. रोजाना 20 लाख बैरल की कटौती होगी.
RBI मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक 5 दिसंबर से शुरू हो रही है. बैठक के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.
वहीं 14 दिसंबर को फेड पॉलिसी और महंगाई दर के आंकड़े आएंगे. दिसंबर के महीने में वैल्यूम और मूव्स के हिसाब से छोटा रहता है और सुस्ती रहती है, लेकिन बड़े इवेंट्स पर नजर रखना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Farming: खेती के लिए इस शख्स ने छोड़ी सरकारी नौकरी, अब होगी करोड़ों में कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:14 AM IST