Stock Market Outlook: अगले हफ्ते इन इवेंट्स से तय होगी बाजार की दिशा, ट्रेडिंग से पहले जान लें पूरी डीटेल्स
Stock Market Outlook: स्टॉक मार्केट के लिए यह हफ्ता काफी अहम होगा. क्योंकि इस हफ्ते विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी. इन इवेंट्स से इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 574.86 अंक या 0.92% बढ़ा. (File Photo)
बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 574.86 अंक या 0.92% बढ़ा. (File Photo)
Stock Market Outlook: स्टॉक मार्केट के लिए यह हफ्ता काफी अहम होगा. क्योंकि इस हफ्ते विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे. वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी. इसके अलावा ग्लोबल संकेतों और विदेशी फंड की गतिविधियां भी बाजार को दिशा देंगी. इन इवेंट्स से अगले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 574.86 अंक या 0.92% बढ़ा. बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ था. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,15,837 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
बाजार में बना रहेगा उतार-चढ़ाव
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, वैश्विक संकेतों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हालांकि, बाजार भागीदारों की निगाह घरेलू संकेतकों मसलन रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों और गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी रहेगी. विधानसभा चुनावों के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: प्लास्टिक पाइप्स कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, चेक करें टारगेट
मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है और आगे बाजार की इसपर भी नजर होगी. मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर सोमवार को सेवा क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI)के आंकड़े आएंगे.
इन इवेंट्स पर रहेगी नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, निवेशक बेसब्री से विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव हेड अपूर्व सेठ का मानना है कि इस हफ्ते शेयर बाजारों के लिए सबसे बड़ा घटनाक्रम रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा है.
कोटक सिक्योरिटीज लि. के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-टेक्निकल रिसर्च अमोल अठावले ने कहा कि बाजार के लिए आगे दो प्रमुख घटनाक्रम रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा और दिसंबर के मध्य में होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक है. इनसे तय होगा कि निकट भविष्य में निवेशकों का ‘मूड’ कैसा रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
ये भी पढ़ें- बाजार में बेहतर कमाई की बना रहे हैं स्ट्रैटेजी तो इन शेयरों पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में मिल सकता है 20% तक रिटर्न
RBI के फैसले पर नजर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार की दिशा रिजर्व बैंक की मौद्रिक बैठक के नतीजे से तय होगी. नायर ने कहा कि हाई वैल्यूएशन, फेडरल रिजर्व की बैठक और चीन में कोविड अंकुशों की वजह से आगामी हफ्ते में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि सात दिसंबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पता चलेगा कि आगे देश में ब्याज दरों का रुख कैसा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों की समस्याओं का फटाफट होगा समाधान, सरकार ने बताया शिकायत करने का तरीका, बस इन बातों का रखें ध्यान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:10 PM IST