दिवाली के दिन इतने बजे होगी 'मुहूर्त ट्रेडिंग', जानें इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल
अगले सप्ताह शेयर बाजार दिवाली के दिन बुधवार (7 नवंबर) को और गुरुवार (8 नवंबर) को बंद रहेंगे. अगले हफ्ते कंपनियों के सितंबर तिमाही नतीजे, आर्थिक आंकड़े, अमेरिकी फेड रिजर्व का ब्याज दरों पर किया जाने वाला फैसला और वैश्विक बाजारों के रुख महत्वपूर्ण होंगे.
अमेरिकी फेड रिजर्व का ब्याज दरों पर किया जाने वाला फैसला अहम होगा.
अमेरिकी फेड रिजर्व का ब्याज दरों पर किया जाने वाला फैसला अहम होगा.
अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल कंपनियों के सितंबर तिमाही नतीजे, आर्थिक आंकड़े, अमेरिकी फेड रिजर्व का ब्याज दरों पर किया जाने वाला फैसला, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के प्रति रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमते मिलकर तय करेंगी. अगले सप्ताह शेयर बाजार दिवाली के दिन बुधवार (7 नवंबर) को और गुरुवार (8 नवंबर) को बंद रहेंगे. हालांकि दिवाली के दिन बुधवार को बाजार शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 5.15 बजे से लेकर 6.30 बजे तक खुलेंगे.
अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें बोस, सिप्ला, गेल (इंडिया), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा सोमवार (5 नवंबर) को करेंगे. आर्थिक मोर्चे पर, निक्केई सर्विसेज पीएमआई का अक्टूबर का आंकड़ा सोमवार (5 नवंबर) को जारी किया जाएगा. निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई सितंबर में चार महीने के निम्नतम स्तर पर 50.9 पर आ गया था, जबकि इसके एक महीने पहले यह 51.5 पर रहा था.
इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का तथा 50 से ऊपर का अंक तेजी का संकेत है. वैश्विक मोर्चे पर, बैंक ऑफ जापान अपनी सितंबर की नीतिगत बैठक के मिनट्स सोमवार (5 नवंबर) को जारी करेगी. इसी दिन यूरो जोन के वित्त मंत्री गहरे यूरो जोन समेकन के लिए मिलेंगे, जिसमें यूरो जोन के बजट, यूरो जोन बेलआउट फंड के लिए नई शक्तियां और यूरो जोन जमा गारंटी योजना की स्थापना पर चर्चा करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चीन की सर्विसेज पीएमई के आंकडे़े आएंगे
चीन की काइशिन सर्विसेज पीएमई का अक्टूबर का आंकड़ा सोमवार (5 नवंबर) को जारी किया जाएगा. अमेरिका मार्किट सर्विसेज पीएमआई का अक्टूबर का आंकडा़ भी सोमवार (5 नवंबर) को ही जारी किया जाएगा. इसी दिन अमेरिका के अक्टूबर के आईएसएम गैर-विनिर्माण पीएमआई का आंकड़ा भी जारी किया जाएगा. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की फेरडन ओपन मार्केट कमिटी (एमओएमसी) की ब्याज दरों को तय करने के लिए दो दिवसीय बैठक बुधवार (7 नवंबर) से शुरू होगी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा गुरुवार (8 नवंबर) को करेगी.
फेड रिजर्व की होगी बड़ी भूमिका
फेड रिजर्व ने अपनी पिछली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिससे वैश्विक निवेशक आर्कषक रिटर्न की चाह में भारतीय बाजार से तेजी से पूंजी निकाल कर अमेरिकी बाजार में लगाने लगे हैं, जिसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. अगर फेड रिजर्व एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करता है, तो घरेलू शेयर बाजारों पर इसका गहरा असर होगा.
(इनपुट एजेंसी से)
12:36 PM IST