गिरते मार्केट में भी इन दमदार स्टॉक्स में कर सकते हैं निवेश, मार्केट एक्सपर्ट्स ने दी सलाह
कोरोना के कारण बाजार में इस समय काफी उठापटक मची हुई है तो आप बाजार में पैसा लगाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि कहां निवेश करना चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर शेयर्स निकाले हैं, जहां पर आज अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है तो खरीदारी करने से पहले देख लें कहां लगाएं पैसा
कोरोना वायरस के खतरे से बाजार में गिरावट का दौर अभी थमा नहीं है.
कोरोना वायरस के खतरे से बाजार में गिरावट का दौर अभी थमा नहीं है.
कोरोना वायरस के खतरे से बाजार में गिरावट का दौर अभी थमा नहीं है. अगर आप बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो जरूरी है पहले समझ लें कि कहां निवेश करना है. ज़ी बिज़नेस के खाश शो 10 की कमाई में मार्केट एक्सपर्ट्स ने आपके लिए ऐसे ही 3 स्टॉक्स निकालें हैं, जो गिरते मार्केट में भी निवेश के लिहाज से बेहतर हैं.
संदीप जैन की पसंद
10 की कमाई के लिए संदीप जैन ने जो शेयर चुना है वो हुतामाकी पीपीएल (Huhtamaki PPL) है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये बेहतरीन स्टॉक है, FMCG, कम्पलसरी कंजम्शन की बात कर रहे है थे और जरूरी चीजों की बात कर रहे थे, उसमे ये शेयर एक अच्छा प्रॉक्सी प्लेयर है. पैकेजिंग वाली कंपनियां, कई MNCs और बड़ी-बड़ी FMCG कंपनियों में से एक है.
जानिए 10 की कमाई के लिए आज कौन सा शेयर बना मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की पहली पसंद?#ZBizBazaar #10KiKamaai @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/kZTm2ajQfT
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्यों खरीदना चाहिए
ये स्टॉक सबसे सेफ पैकेजिंग इंडस्ट्री में से है. Huhtamaki ग्रुप का मैंबर है. इंडिया में इसका पुराना नाम पेपर प्रोडक्टस लिमिटेड था, जो 1935 से कार्यरत है. इस कंपनी के करीब 12-13 प्लांट्स है. शेयर के वैल्यूएशन बहुत सस्ते हैं. 10 के प्री मल्टीपल पे ये स्टॉक चल रहा है. गिरते मार्केट में भी ये स्टॉक चल रहा है. D-MART और दूसरी कंपनी के मुकाबले इस शेयर में फायदा दिखाई देता है. मार्केट में निवेश करते समय ये सब चीजें बहुत कॉन्फिडेंस देती है. इस शेयर का मौजूदा प्राइस 233 है. संदीप के मुताबिक, शेयर को 280-90 के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है. शेयर पर BUY ON DECLINES की रणनीति अपनाएं.
कुणाल सरावगी-राकेश बंसल की पसंद
कुणाल सरावगी-राकेश बंसल के मुताबिक, ये पहला ऐसा समर सीजन है, जिसमें हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार गर्मी भीषण होनी चाहिए. दरअसल, माना जा रहा है कि ज्यादा गर्मी होने से कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा. यही वजह है कि दोनों एक्सपर्ट ने गर्मी से जुड़ा स्टॉक चुना है. गर्मी में ये स्टॉक सबसे ज्यादा बेनिफिट देता है.
क्यों #Whirlpool बना मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी और राकेश बंसल की 10 की कमाई के लिए पहली पसंद?#ZBizBazaar #10KiKamaai @AnilSinghvi_ @kunalsaraogi @iamrakeshbansal pic.twitter.com/7Spe2ZsdEM
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool India)
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस शेयर में करेक्शन होता हुआ नजर आ रहा है. चार्ट पर एक बड़ा सपोर्ट दिख रहा है. चार्ट पर 2000 रुपए के आसपास से ब्रेकआउट नज़र आया है. व्हर्लपूल इंडिया में मध्यम से लंबी अवधि की राय है. आउट परफॉर्मिंग स्टॉक है. बहुत ही बेहतरीन फंडामेंटल्स हैं. जिस तरह का चार्ट स्ट्रक्चर है. आने वाले समय में स्टॉक में आपको ऑउट परफार्मेंस दिखेगी. टेक्निकल रूझान है, नीचे में 1800 रुपए काफी एक बड़ा बेस है और इस मंदी के अंदर भी 1800 के लेवेल्स को बस टेस्ट करा था. इन लेवल्स के नीचे नहीं गया है. गिरावट में अगर ये स्टॉक 1900 के अराउंड मिलता है तो बेहतरीन स्तर है. गिरावट में खरीदना चाहिए साल भर में 2600-2700 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के CEO राहुल अरोरा की पसंद
आयनॉक्स लीजर (Inox leisure)
आयनॉक्स लीजर में खरीदारी करें, वैल्युएशन काफी सस्ते हैं.
PVR के मुकाबले बेहतर शेयर, अच्छा प्रॉर्फाम कर रहा है.
1 साल में 500 के लक्ष्य संभव.
एक्सपर्ट के मुताबिक, PVR के मुकाबले आयनॉक्स लीजर (Inox leisure) मेट्रिक्स हैं, चाहे वो Ad Spends हो या fnv मार्जिनस हो. बॉक्स ऑफिस के जो ग्रॉस मार्जिनस हैं वो काफी हद तक कम हो चुकें हैं. आयनॉक्स की अगले 1-2 साल में इनकम ग्रोथ जो आएगी वो PVR से कहीं ज्यादा होगी. वैल्यूएशन काफी हद तक करेक्ट होंगे. जब बाज़ार 12400 पर था तो PVR का प्राइस टू अर्निंगस 33-34 टाइमस तक चला गया था. वहीं, Inox का करीबन 20 टाइम तक था. ये शेयर बहुत सस्ता मिल रहा है. इस शेयर की कंटेंट पाइपलाइन काफी स्ट्रान्ग है. मार्केट के स्टेबल होने पर अर्निंगस वॉपस दिखाई देंगी. इसका रॉ मैटेरियल "कंटेंट" है. पिछले 2-3 साल में देखें जिस तरह से हॉलीवुड, रीजनल का कॉन्ट्रीब्यूशन बढ़ा है. इरफान ख़ान, राजकुमार राव, आयूष्मान खुराना की मूवीज़ 50-100 करोड़ कंसिस्टेंटली कमा रही हैं. हर एक क्वार्टर में हॉलीवुड की 100 करोड़ की मूवी आ जाती है.
जानें निर्मल बंग सिक्योरिटीज के CEO राहुल अरोरा ने किस शेयर को चुना 10 की कमाई के लिए?#ZBizBazaar #10KiKamaai @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/9TWbMcP2uS
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2020
बिजनेस के लिहाज से कंटेंट की प्रिडक्टिबिलिटी में बहुत इम्प्रूवमेंट हुआ है. मल्टीप्लेक्स ओनर्स का स्टेक बढ़ा है, इसमें थोड़ी सी दिक्कत आई थी पर वो ठीक हो गई है. PVR के मुकाबले आयनॉक्स में काफी अच्छा सपोर्ट दिख रहा है. इसमें पोर्टफोलियो होल्डिंग होनी चाहिए. इसके लार्जेस्ट इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर Hdfc Mutual Fund है, जिनके पास करीब 7% हिस्सा है. इन्वेस्टमेंट के तौर पर इस स्टॉक का बाय कॉल अच्छा है.
07:46 PM IST