Nifty और Nifty Bank की एक्सपायरी पर क्या है ब्रोकर्स की राय
बाजार की नजर गुरुवार को होने वाली निफ्टी एक्सपायरी (Nifty expiry) पर है. क्या इस बार की एक्सपायरी बेहतर स्तर पर कट सकती है और क्या निफ्टी 11900 के स्तर को पार कर सकता है.
ज्यादातर ब्रोकर्स का मानना है कि निफ्टी एक्सपायरी 11850 से 11900 के बीच होगी.
ज्यादातर ब्रोकर्स का मानना है कि निफ्टी एक्सपायरी 11850 से 11900 के बीच होगी.
बाजार की नजर गुरुवार को होने वाली निफ्टी एक्सपायरी (Nifty expiry) पर है. क्या इस बार की एक्सपायरी बेहतर स्तर पर कट सकती है और क्या निफ्टी 11900 के स्तर को पार कर सकता है. इस बारे में ब्रोकर्स के पोल में यह बात सामने निकलकर आई की सबसे अधिक संभावना निफ्टी के 11850 से 11900 के बीच एक्सवायरी हो सकती है. जी बिजनेस संवाददाता डिम्पी कालरा ने बताया कि निफ्टी के 11900 के स्तर को पार करने की भी पूरी संभावना है.
डिम्पी कालरा से जानिए आज #Nifty और #NiftyBank की एक्सपायरी पर क्या कहते हैं #Brokers..@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/pk4GXx2VMF
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 26, 2019
उन्होंने बताया कि इस पोल में 12000 वाली रेंज नहीं रखी गई थी. इस पोल में 11950 की अधिकमत रेंज है. 20 प्रतिशत ब्रोकर्स ने निफ्टी के 11750 से 11800 के बीच रहने की बात कही है. इतने ही ब्रोकर मानते हैं कि निफ्टी एक्सपायरी 11800 से 11850 के बीच हो सकती है. सबसे अधिक 40 प्रतिशत ब्रोकर्स का मानना है कि निफ्टी एक्सपायरी 11850 से 11900 के बीच होगी. इसके अलावा सर्वे में 20 प्रतिशत ब्रोकर्स ने 11900 से 11950 के बीच एक्सपायरी की बात कही. कारोबारियों का मानना है कि निफ्टी एक्सपायरी 11800 से नीचे नहीं होगी. ज्यादातर का मानना है कि 11850 का स्तर टूटेगा नहीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जहां तक बैंक निफ्टी की बात है तो आज सुबह से ही बैंकिंग शेयरों में आई तेजी नोटिस की जा रही है. ब्रोकर्स के महापोल के मुताबिक 15 प्रतिशत का मानना है कि बैंक निफ्टी की क्लोजिंग 30800 से 30900 के बीच होगी. 20 प्रतिशत जानकार मानने हैं कि ये आंकड़ा 30900 से 31000 के बीच रह सकता है. सबसे अधिक 45 प्रतिशत ब्रोकर मानने हैं कि बैंक निफ्टी 31100 से 31200 के बीच बंद होगा. 20 प्रतिशत जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी 31200 को भी पार कर सकता है.
05:51 PM IST