मौका या धोखा : स्टरलाइट टेक में गिरावट पर खरीदारी करें या दूर रहें? जानिए यहां
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बीच 'जी बिजनेस' ने अपने खास प्रोग्राम 'मौका या धोखा' में आपके लिए एक ऐसा शेयर चुना है, जो कभी ज्यादा नहीं चला. लेकिन अब कुछ पॉजिटिव ट्रिगर दिख रहे हैं.
'जी बिजनेस' का खास प्रोग्राम 'मौका या धोखा'. (जी बिजनेस)
'जी बिजनेस' का खास प्रोग्राम 'मौका या धोखा'. (जी बिजनेस)
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मैच होगा. अब तक दोनों देशों के बीच विश्व कप में 6 मैच हुए हैं और सभी मैचों में भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की है. 7वें मैच के लिए भी टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. ऐसे में 'जी बिजनेस' ने अपने खास प्रोग्राम 'मौका या धोखा' में आपके लिए एक ऐसा शेयर चुना है, जो कभी ज्यादा नहीं चला. लेकिन अब कुछ पॉजिटिव ट्रिगर मिल रहे हैं.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने बताया कि स्टरलाइट टेक कभी 400 रुपए तक गया था लेकिन अब 184 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. प्रमोटरों ने हाल फिलहाल में अपना गिरवी पड़ा 52 प्रतिशत हिस्सा छुड़वा लिया है. यह एक सकारात्मक खबर है. Q4 में कंपनी ने 165 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है.
पॉजिटिव ट्रिगर
संदीप ने बताया कि Q4 के अंत तक रिकॉर्ड ऑर्डर बुक 10500 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. यानि कंपनी का विजन ब्राइट दिख रहा है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने गाइडेंस दिया था कि ये 10 करोड़ डॉलर का मुनाफा बुक करेंगे. यह मेंटेन हो रहा है. क्षमता का दोगुना विस्तार होगा.
#MaukaYaDhokha | स्टरलाइट टेक में गिरावट पर करें खरीदारी या रहें दूर? जानने के लिए देखें ये वीडियो..@sandeepgrover09 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/GqNCOxIR56
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
TRENDING NOW
क्यों नहीं चल रहा शेयर
कंपनी जो ऑप्टिक फाइबर बनाती है, चीन में केबल कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि कंपनी का कहना है कि चीन में उसकी कारोबार छोटा है. कंपनी का बड़ा कारोबार सिस्टम इंटिग्रेशन का है, जहां से 25 प्रतिशत तक ग्रोथ आती दिख रही है. इस कारोबार से योगदान लगातार बढ़ रहा है. 3 साल में कर्ज 2.3 गुना बढ़कर 1917 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि कंपनी की ग्रोथ के आंकड़े अच्छे हैं.
05:38 PM IST