Spicejet के शेयरों ने भरी ऊंची उड़ान, निवेशक हुए मालामाल
Spicejet के शेयरों में इस समय शानदार तेजी देखने को मिल रही है. एक ही दिन में कंपनी में स्टॉक ने 5 फीसदी तक का उछाल आया है.
स्पाइसजेट के ग्राहकों में जबरदस्त इजाफा हुआ. इस महीने लगभग 5 लाख ग्राहकों ने नई उड़ा भरी है.
स्पाइसजेट के ग्राहकों में जबरदस्त इजाफा हुआ. इस महीने लगभग 5 लाख ग्राहकों ने नई उड़ा भरी है.
स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयरों में शानदार तेजी का रुझान मिल रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. तेजी के चलते स्पाइसजेट (Spicejet) के निवेशकों (Investors) को अच्छा मुनाफा हुआ है.
पैसेंजर ग्रोथ से बढ़ा मुनाफा
अक्टूबर महीने के पैसेंजर ग्रोथ ट्रैफिक के आंकड़े (Domestic Air Passenger Traffic Growth) जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में पैसेंजर ग्रोथ 1.18 करोड़ से बढ़कर 1.23 करोड़ पर पहुंच गई. यह चार महीने का सबसे उच्चतम स्तर है.
इंडिगो में आई गिरावट
स्पाइसजेट (Spicejet) इकलौती सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके मार्केट शेयर में इजाफा देखा गया है. अगर इंडिगो (Indigo) की बात करें तो इस महीने भी इसके मार्केट शेयर में गिरावट दर्ज की गई. गो एअर (Go Air) और एअर इंडिया (Air India) के शेयरों में भी पिछले महीने की तुलना में गिरावट देखी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने जोड़े 5 लाख नए ग्राहक
त्योहारी सीजन में स्पाइसजेट के ग्राहकों में जबरदस्त इजाफा हुआ. इस महीने लगभग 5 लाख ग्राहकों ने नई उड़ा भरी है. इसके कारण भी कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा स्पाइसजेट ने हाल ही में लगभग 46 नई उड़ानें अपने बेड़े में शामिल की हैं, जिसके कारण भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
किस ट्रिगर से स्पाइसजेट ने भरी उड़ान? जानें यहां...@AnilSinghvi_ @SrishtiSharma_ #SpiceJet pic.twitter.com/tzRaYUVRVL
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 19, 2019
गोल्डमैन सैक्स की ओर से जारी की रिपोर्ट
वहीं, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के मुताबिक, कुछ निवेशकों को स्पाइसजेट को खरीदने की सलाह दी गई थी. इसके अलावा पैसेंजर ग्रोथ की ओर से जारी किए गए आंकड़े शेयरों में तेजी का एक सबसे अहम कारण है.
(रिपोर्ट- शिवानी शर्मा/ नई दिल्ली)
04:35 PM IST