आज से शुरू हुई सोने की सबसे बड़ी स्कीम, डिस्काउंट के साथ निवेश का शानदार मौका
भारत सरकार इस लॉकडाउन में आकर्षक दामों पर सोने में निवेश का मौका दे रही है. सरकार 11 मई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-II (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगी.
कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में सोना एक सुरक्षित निवेश के तौर पर उभरा है. भारत सरकार इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच आकर्षक दामों पर सोने में निवेश का मौका दे रही है. सरकार 11 मई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-II (Sovereign Gold Bond Scheme) जारी करेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त के लिये इश्यू प्राइस 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की सीरीज-2 सब्सक्रिप्शन के लिए 11 मई 2020 से 15 मई 2020 तक खुली रहेगी. पहली सीरीज का इश्यू प्राइस 4,639 रुपये प्रति ग्राम था.
कीमत में 50 रुपये की मिलेगी छूट
भारत सरकार की ओर से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करेगा. भारत सरकार ने ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को सोने की कीमत में 50 रुपये ग्राम प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला लिया है. ऐसे निवेशकों के लिये गोल्ड बांड की कीमत 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगी.
यहां मिलेगा फॉर्म
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश करने के लिए आपको अधिकृत बैंक, पोस्ट ऑफिस और एजेंट्स के पास फॉर्म मिल जाएगा. आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट से भी ये फॉम डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं. इन बॉन्डस की बिक्री राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखाओं, शिड्यूल्ड प्राइवेट बैंक, अधिकृत Post Offices, Stock Holding Corporation of India Ltd. (SHCIL) और अधिकारिक स्टॉक एक्सचेंज और एजेंटों के जरिए की जा रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फॉर्म में देनी होगी ये जानकारी
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश करने के लिए Know-Your-Customer (KYC) मानकों को पूरा करना अनिवार्य है. साथ ही आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म में पैन नम्बर (PAN Number) की जानकारी देना अनिवार्य है.
क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना तथा सोने की खरीद में उपयोग होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है. घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्स भी बचा सकते हैं.
Zee Business Live TV
कितना खरीद सकते हैं सोना
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. कोई भी व्यक्ति या HUF एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बाॉन्ड खरीद सकता है. कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने की सीमा 4 किलो है वहीं ट्रस्ट या संगठन के लिए 20 किलोग्राम तय की गई है. इस योजना की परिपक्वता अवधि 8 साल है. लेकिन अगर फिर भी बॉन्ड बेचना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल का इंतजार करना होगा. इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं. स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
08:45 AM IST