SIP में करना चाहते हैं निवेश तो FMCG सेक्टर का ये शेयर है आपके लिए बेस्ट
इमामी लिमिटेड 1995 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी. उस समय कंपनी ने मात्र 70 रुपये में अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जो 36 गुना ज्यादा कीमत पर सब्सक्राइब हुआ था.
इमामी लिमिटेड की FMCG पर निर्भरता लगातार कम हो रही है और ग्रुप कंपनियों पर फोकस किया जा रहा है.
इमामी लिमिटेड की FMCG पर निर्भरता लगातार कम हो रही है और ग्रुप कंपनियों पर फोकस किया जा रहा है.
अगर आप कम पैसा धीरे-धीरे और मासिक किस्तों के रूप में बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप या SIP) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. सिप के जरिए आप अपनी पसंद के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. अगर एफएमसीजी सेक्टर की बात करें तो इमामी लिमिटेड इस समय एक बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आ रहा है. कंपनी लगातार तरक्की कर रही है और अब इमामी सीमेंट भी शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है.
कैसे करें Mutual Fund में निवेश
हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करने को सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप या SIP) कहते हैं. सिप आपके इसी अनुशासन को कायम रखता है. SIP में नियमित रूप से निवेश किया जाता है भले ही शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी. इसके लिए धैर्य की जरूरत है. सिप सिर्फ 500 रुपये महीने की रकम से शुरू कर सकते हैं.
इमामी की इतिहास
दो दोस्तों ने 1974 केम्को केमिकल्स के नाम से कंपनी की शुरूआत हुई थी. उस समय मात्र 20,000 रुपये लगाकर कोलकाता में इस कंपनी की शुरूआत की थी. आज इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 15,430 करोड़ रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उस समय एफएमजीसी कारोबार बड़ी कंपनियां संभाल रही थीं, लेकिन केम्को केमिकल्स ने एक छोटी शुरूआत की थी. कंपनी शुरूआत में आर्युवेदिक दवाएं और कॉस्टमेटिक उत्पाद बेचा करती थी.
शुरूआत में कंपनी के कर्मचारी घर-घर और दुकान-दुकान जाकर अपने प्रोडेक्ट बेचा करते थे. कुछ ही समय में कंपनी के उत्पादों ने कोलकता के बाजार पर कब्जा जमा लिया. धीर-धीरे पूरे पश्चिम बंगाल में इन्होंने मार्केट पर कब्जा किया.
1978 में किया इमामी का अधिग्रहण
केम्को केमिकल्स ने 1978 में हिमानी लिमिटेड का अधिग्रहण किया. यह ब्रांड उनके लिए एक तरह से पारस पत्थर साबित हुआ और कंपनी ने बोरोप्लस नाम से अपना प्रोडेक्ट लॉन्च किया. इसके बाद ठंडा-ठंडा, कूल-कूल टैग लाइन से मशहूर नवरत्न तेल बाजार में उतारा.
1995 में हुई लिस्टिंग
लगातार बढ़ते कारोबार की बदौलत कंपनी ने 1995 में खुद को शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड कराया. इमामी लिमिटेड के नाम से यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी. उस समय कंपनी ने मात्र 70 रुपये में अपना आईपीओ लॉन्च किया था. 70 रुपये का आईपीओ 36 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यानी 70 रुपये का शेयर 210 रुपये तक जा पहुंचा.
इसके बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार तरक्की करती हुई इमामी लिमिटेड अब तक 300 से भी ज्यादा उत्पाद लॉन्च कर चुकी है. कंपनी का पोर्टफोलियो लगातार मजबूत हुआ है.
हर एक सेकेंड में बिकते हैं 130 उत्पाद
इमामी लिमिटेड के 6 उत्पाद ऐसे हैं जो कंपनी को 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कमा कर देते हैं. इमामी लिमिटेड हर एक सेकेंड में 130 प्रोडेक्ट्स बेचती है. भारत समेत दुनिया के 60 देशों में इमामी की पहुंच है.
क्यों करें निवेश
कंपनी दो बार बोनस दे चुकी है. 26 जून, 2013 को इमामी लिमिटेड ने अपने अंशधारकों को 1:2 के हिसाब से बोनस दिया था. इसके बाद 21 जून, 2018 को 1:1 के हिसाब से बोनस का वितरण किया. पहले दो रुपये की फेस वेल्यू हुआ करती थी, 2010 से एक रुपये की फेस वेल्यू हो गई है.
अगर आप भी लंबी अवधि के लिए शेयरों में #SIP करना चाहते हैं तो FMCG सेक्टर का ये शेयर है आपके लिए बेस्ट..@devganrajat9 @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/Z1h0TMaTKA
— Zee Business (@ZeeBusiness) 11 जून 2019
तेजी के ट्रिगर
अब म्युचुअल फंड लगातार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. म्युचुअल फंड ने 5.7 फीसदी का हिस्सा बढ़ाया है. अब म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी 13 फीसदी से ज्यादा हो गई है. एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) का हिस्सा 11 फीसदी का हो गया है. ग्रुप कंपनियों पर भी कर्ज लगातार कम हो रहा है.
डायवर्सिफिकेशन पर जोर
इमामी लिमिटेड की FMCG पर निर्भरता लगातार कम हो रही है और ग्रुप कंपनियों पर फोकस किया जा रहा है. ग्रुप कंपनियों पर न्यजू प्रिंट, सीमेंट, रियल्टी, हेल्थ केयर कारोबार की तरफ अपना ध्यान बढ़ा रही है.
सीमेंट और सोलर पॉवर पर जोर
इमामी लिमिटेड अब अपने सीमेंट और सोलर पॉवर कारोबार के विस्तार पर सारा ध्यान फोकस कर रही है. कंपनी ने इमामी सीमेंट की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए 1000 करोड़ के आईपीओ की अर्जी दे चुकी है.
03:04 PM IST