साल के अंत में भी बाजार में बहार, अर्थव्यवस्था पर एक और खुशखबरी, ये हैं आज की बड़ी खबरें
साल के अंत में अमेरिकी बाजारों में अच्छी शुरुआत है. इकोनॉमी के लिए भी अच्छी खबर आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
साल के अंत में अमेरिकी बाजारों में अच्छी शुरुआत है. इकोनॉमी के लिए भी अच्छी खबर आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
साल के अंतिम हफ्ते में अमेरिकी बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है. डाओ ने 160 अंकों की तेजी के साथ इंट्राडे में नया रिकॉर्ड छुआ तो S&P लाइफ हाई पर बंद हुआ है. नैस्डैक 80 अंक चढ़कर 2 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है. GIFT निफ्टी 30 अंक चढ़कर 21525 के पास पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स सुस्त है और निक्केई 400 अंक उछला है. देखें LIVE: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लगेगा तेजी का चौका? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें पूरी डीटेल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. डॉलर-बॉन्ड यील्ड
डॉलर इंडेक्स 5 महीने के निचले स्तर पर 101 के पास पहुंचा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.9 परसेंट के नीचे सपाट चल रही है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कमजोर डॉलर से कच्चा तेल 2 परसेंट उछलकर एक महीने की ऊंचाई पर 80 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना 63,000 तो चांदी 75,000 के ऊपर सपाट निकली है.
4. ग्रीन सीमेंट
ज़ी बिज़नेस एक्सक्लूसिव खबर है कि ग्रीन सीमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ी रियायतें देने की तैयारी कर रही है. जल्द बड़े ऐलान हो सकते हैं.
5. Revised ITR
IT विभाग की ओर से हाई वैल्यू ट्रांजैक्शंस पर भेजे जा रहे मैसेज को लेकर कहा कि डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को नोटिस नहीं भेज रहा, बल्कि ये सिर्फ एडवाइजरी है. पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है टैक्सपेयर्स को सावधान, चेक करें रिटर्न, कहीं आपने भी तो नहीं किया ये ट्रांजैक्शन
6. IPO Updates
आज Happy Forgings, Credo Brands Marketing और RBZ Jewellers लिस्ट होंगी. मशहूर डेनिम ब्रांड मुफ्ती (Mufti) ऑपरेट करने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड के आईपीओ पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पैसा लगाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि निवेशक अच्छी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए जरूर पैसे लगाएं. उधर, Happy Forgings पर भी अनिल सिंघवी ने बुलिश राय दी है.
7. अर्थव्यवस्था पर खुशखबरी
दमदार इकोनॉमी का एक और संकेत मिला है. देश का करेंट अकाउंट घाटा 3.8 परसेंट से घटकर GDP के एक परसेंट पर आ गया है. CAD 3090 करोड़ डॉलर के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में सिर्फ 830 करोड़ डॉलर रहा है.
8. CCEA बैठक
इसके अलावा, आज सुबह 10:30 बजे कैबिनेट और CCEA की अहम बैठक होने वाली है, जिसपर सबकी नजरें रहेंगी.
08:52 AM IST