सुबह-सुबह: आज की 9 बड़ी खबरें, जो आपको जाननी चाहिए
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. US Markets
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को दिन की ऊंचाई से फिसलकर मिले-जुले रहे. डाओ ऊपर से करीब 300 अंक गिरकर 40 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक 170 अंक लुढ़का. GIFT निफ्टी 19725 के पास सपाट था तो डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर और निक्केई 525 अंक लुढ़का था. देखिए Stock Market Live.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. कमोडिटी रिपोर्ट
इजरायल-हमास युद्ध के बीच बढ़ते तनाव से कच्चा तेल 6 परसेंट उछलकर 90 डॉलर के ऊपर गया है. तो सोना 60 डॉलर के बड़े उछाल के साथ 1930 डॉलर के पास पहुंचा है. चांदी भी 4 परसेंट की छलांग लगाकर पौने तेईस डॉलर पर पहुंची है. अभी तक इजरायल युद्ध का बहुत ज्यादा असर बाजार पर नहीं दिखा है लेकिन यह संकट गहरा रहा है. इस युद्ध के कारण Crude Oil की कीमत में वोलाटिलिटी है और यह बाजार को प्रभावित कर सकता है. पढ़ें: युद्ध के कारण Crude पर रखें नजर
3. Q2 Results
नतीजों का सीजन जारी है. आज निफ्टी में HDFC बैंक और वायदा में फेडरल बैंक के नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा इस हफ्ते Jio Financial, BANK OF MAHARASHTRA, NELCO, Bajaj Finance, INDUSIND BANK, LTIMindtree Ltd, WIPRO और ITC के Q2 रिजल्ट आएंगे. पढ़ें: इस हफ्ते ITC, Wipro, Bajaj Finance जैसी कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
4. MCX
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) आज से नए टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होगा. आज सुबह 9 के बजाय पौने ग्यारह बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी.
5. टाटा मोटर्स का फैसला
टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज में 1614 करोड़ रुपए में 9.9 परसेंट हिस्सा बेचेगी.TPG राइज क्लाइमेट और रतन टाटा एनडाउमेंट फाउंडेशन के साथ कंपनी ने करार किया है.
6. डेल्टा कॉर्प की मुश्किलें बढ़ीं
डेल्टा कॉर्प पर GST अथॉरिटी का एक और एक्शन सामने आया है. कंपनी की सब्सिडियरी को करीब 6400 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला है.
7. TCS ने लिया एक्शन
भर्ती घोटाला मामले में TCS ने बड़ी कार्रवाई की है. 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है और 6 वेंडर कंपनियों पर रोक लगाई गई है.
8. एनर्जी ट्रांजिशन प्रोजेक्ट
REC ने ओडिशा में एनर्जी ट्रांजिशन प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के लिए Avaada Group के साथ 15,000 करोड़ रुपए का बड़ा करार किया.
9. चीनी जमाखोरी पर सख्ती
त्योहारी सीजन में चीनी की जमाखोरी रोकने पर सरकार सख्त है. बड़े कारोबारियों को 17 अक्टूबर तक स्टॉक की जानकारी देने का आदेश दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 AM IST