मजबूत शुरुआत के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 270 अंक टूटा, निफ्टी भी गिरा
फिलहाल सेंसेक्स 185 अंक की तेजी के साथ 34,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 44 अंक की बढ़त के साथ 10,347 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार ने शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स 400 अंकों की मजबूती के साथ खुला. वहीं, निफ्टी में भी 1 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. हालांकि, शुरुआत बढ़त के बनाए रखने में बाजार नाकाम रहा. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 270 अंक फिसल गया. वहीं, निफ्टी में भी ऊपरी स्तरों से 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली. मिडकैप शेयरों में जमकर बिकवाली हो रही है. मिडकैप इंडेक्स भी ऊपरी स्तरों से 160 अंक फिसल गया.
सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 10,347 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले बाजार ने अच्छी शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,400 के पार निकलने में कामयाब रहा. वहीं, सेंसेक्स 34,750 के स्तर को छुआ.
TRENDING NOW
मिडकैप शेयरों की पिटाई
बाजार के कारोबार में मिडकैप शेयरों की पिटाई हो रही है. मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं, स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी चढ़ा है.
बैंकिंग-फार्मा में खरीदारी
बैंकिंग, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 25,270 के करीब नजर आ रहा है. हालांकि आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है. दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, गेल, HDFC बैंक, SBI, इंडसइंड बैंक और वेदांता 6.5-1.25 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, टेक महिंद्रा, यस बैंक, IOC, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, TCS, ONGC और एक्सिस बैंक 3.2-0.4 फीसदी तक गिरे हैं.
#ZBizView | खबरों के दम पर किन 2 शेयरों में दी @AnilSinghviZEE ने खरीदने की सलाह #StockOftheDay में।@deepaliranaa pic.twitter.com/fMa1SEZf5T
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 22, 2018
10:00 AM IST