HDFC समेत इन शेयरों के दम पर आज क्या रहेगा बाजार का हाल, जानिए यहां
ईद की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार की हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही. बाजार खुलने के साथ BSE Sensex करीब 300 अंक चढ़ गया और 30941 के स्तर पर पहुंच गया.
HDFC समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्ट जारी किए हैं. (Reuters)
HDFC समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्ट जारी किए हैं. (Reuters)
ईद की छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार की हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत अच्छी रही. बाजार खुलने के साथ BSE Sensex करीब 300 अंक चढ़ गया और 30941 के स्तर पर पहुंच गया. सोमवार को शेयर बाजार के साथ दूसरे बाजार भी बंद थे. इस बीच, HDFC समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने रिजल्ट जारी किए हैं, जिनके शेयरों में आज कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने जिन शेयरों में खबरों और नतीजों के दम पर तेजी या गिरावट देखने को मिल सकती है, उन पर रिपोर्ट तैयार की है. रिसर्च टीम की सदस्य देवांशी के मुताबिक HDFC लिमिटेड के Q4 में प्रोविजंस काफी बढ़ कर आए हैं. कंपनी की ब्याज आय 14% बढ़ी है. नतीजों पर coronavirus का असर दिखा है. इसलिए मुनाफा थोड़ा कम है.
बाटा इंडिया
देवांशी के मुताबिक बाटा इंडिया के भी नतीजे आ गए हैं. मार्च तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत गिरा है जबकि आय में भी 8.8% की गिरावट आई है. हालांकि कामकाज मुनाफे में 47% तक बढ़ोतरी है जबकि आय में 22%. इसका कारण कंपनी में बदलाव हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जस्ट डायल
जस्ट डायल का मुनाफा 26.4% बढ़ा है जबकि इसके मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखी गई है. देवांशी के मुताबिक Q4 में नंबर अच्छे दिख रहे हैं.
खबरों और नतीजों के दम पर आज किन शेयरों में रहेगा एक्शन?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 26, 2020
कैसे रहे HDFC के चौथी तिमाही के नतीजे? जानें यहां#StockInNews #ResultsOnZB @AnilSinghvi_ @devanshiashar pic.twitter.com/NHEMqVZXYU
IDFC फर्स्ट बैंक
देवांशी के मुताबिक IDFC First bank के ब्याज की आय 40% तक बढ़ती दिख रही है. वहीं मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. बैंक ने सैलरी कट लिया है. सीनियर एक्जीक्यूटिव ने भी कम सैलरी लेने की बात कही है.
०
वेदांता
देवांशी के मुताबिक Vedanta की डिलिस्टिंग की प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है. इस पर निवेशकों को निगहा रखनी चाहिए. 24 जून तक शेयरधारक इस पर वोटिंग कर पाएंगे.
09:42 AM IST