'भारतीय शेयर बाजार में आएगी बहार, निफ्टी दिसंबर तक जा सकता है 12,000 तक'
भारतीय शेयर बाजारों ने इस वर्ष अन्य सभी उभरती हुयी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया.
इस वर्ष में अब तक भारतीय बाजार में 12 प्रतिशत की तेजी आई है.
इस वर्ष में अब तक भारतीय बाजार में 12 प्रतिशत की तेजी आई है.
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजारों ने इस वर्ष अन्य सभी उभरती हुयी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. यह तेजी आगे भी जारी रहने और निफ्टी के दिसंबर तक 12,000 के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. एडेलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही.
एडेलवाइस इन्वेस्टमेंट रिसर्च के सहायक निदेशक संदीप रैना ने कहा, "इस वर्ष में अब तक भारतीय बाजार में 12 प्रतिशत की तेजी आई है जबकि एमएससीआई (मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल) इमर्जिंग सूचकांक 10 प्रतिशत गिरा है. यह भारत के बेहतर प्रदर्शन को साफ दर्शाता है."
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि भारतीय बाजार का बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि कंपनियों का लाभ बेहतर होने की उम्मीद है. हमने निफ्टी के लिये दिंसबर में 12,000 अंक पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक इस साल अब तक 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ा और वर्तमान में लगभग 38,000 अंक के स्तर पर है जबकि निफ्टी 11,500 अंक पर है.
यह पूछने पर कि क्या भारतीय बाजार इतनी ऊंचाई पर है कि जोखिम के मुकाबले लाभ की संभावना हो गयी है तो उनका कहना था कि ‘ अब भी यह बाजार कोई बहुत अधिक महंगा नहीं दिखता.’’ बाजार में पिछले कुछ दिन से बकवाली का दबाव बढ़ गया है.
रैना ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट पर कहा कि मुद्रा के प्रदर्शन और वाह्य जगत के साथ संतुतन में मजबूत रिश्ता है.
उन्होंने कहा कि यदि चालू खाते का घाटा बढ़ता है और राजकोषीय स्थिति बिगड़ती है तो रुपये पर दबाव पड़ेगा.
छह सितंबर को पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 72 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
(भाषा)
07:21 PM IST