Share market में अगले सप्ताह दो दिन नहीं होगा कारोबार, मार्केट में रह सकता है उठा-पटक
Share market latest update: बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,224.64 या 7.46 प्रतिशत नीचे आया. आर्थिक मोर्चे पर सेवा क्षेत्र के पीएमआई (PMI) आंकड़े सोमवार को आएंगे.
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश का काफी अच्छा मौका है. (रॉयटर्स)
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश का काफी अच्छा मौका है. (रॉयटर्स)
Share market latest update: अगले सप्ताह शेयर बाजारों (Share Market) की दिशा देश-दुनिया में कोरोनावायरस या कोविड-19 (Coronavirus or covid-19) से जुड़े घटनाक्रमों से तय होगी. साथ ही अगले सप्ताह बाजार में कारोबार भी दो दिन नहीं होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि छुट्टियों वाले कम कारोबारी सत्रों के सप्ताह के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है. बता दें, सोमवार (6 March) को महावीर जयंती और शुक्रवार (10 March) को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार में अवकाश रहेगा.
आर्थिक मोर्चे पर सेवा क्षेत्र के पीएमआई (PMI) आंकड़े सोमवार को आएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल के रुख, रुपये के उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों के निवेश के रुख पर भी रहेगी.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के प्रमुख (खुदरा अनुसंधान) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आगे चलकर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. बाजार की दिशा वैश्विक रुख और देश-दुनिया में कोरोनावायरस की स्थिति से तय होगी. खेमका ने कहा कि बाजार में काफी अधिक ‘करेक्शन’ हुआ है. यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए निवेश का काफी अच्छा मौका है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है. अब तक इससे 68 लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे अब तक 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को चेताया कि 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर दो प्रतिशत के निचले स्तर पर आ सकती है. 30 साल पहले शुरू हुए उदारीकरण के बाद यह आर्थिक वृद्धि दर का सबसे निचला स्तर होगा.
फिच ने कहा है कि 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था (World Economy) गहरी मंदी में चली जाएगी. वैश्विक वृद्धि दर में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आएगी. इस गिरावट की प्रमुख वजह अमेरिका और यूरो क्षेत्र का खराब प्रदर्शन रहेगा. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 2,224.64 या 7.46 प्रतिशत नीचे आया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार की दिशा दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देशों में इस वायरस की स्थिति से तय होगी. भारत में इसके संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों में कुछ सफलता मिली और कुछ बाधाएं भी आई हैं. यदि लॉकडाउन हटाने से संबंधी कोई खबर मिलती है तो बाजार में कुछ सकारात्मक रुख देखने को मिल सकता है.
01:45 PM IST