Stocks to buy: अगले तीन महीने के लिए इन 3 शेयरों में 17% तक कमाई का मौका, गिरावट आने पर कब बेचना है ये भी जानें
Stocks to buy: अगर आप शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में निवेश करना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने तीन शेयरों का सुझाव दिया है. अगले तीन महीनों में इन शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल संभव है. गिरावट आने पर कब बेचना है ये भी जानें.
Stocks to buy: सप्ताह के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. इस समय सेंसेक्स में 480 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और यह 60600 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ICICI direct के रिसर्च प्रमुख पंकज पांडे ने कहा कि निफ्टी भी 18000 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया है. बाजार पूरी तरह कोरोना की गिरफ्त से बाहर दिख रहा है. हालांकि, महंगाई का खतरा अभी भी बना हुआ है. ऐसे में निवेशकों को यह समझना चाहिए की बाजार से लिक्विडिटी आउटफ्लो कभी भी हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्तर से बाजार में 10-15 फीसदी तक की गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Glenmark Pharma shares outlook
इन तमाम संभावनाओं के बीच आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अगले तीन महीने के लिए तीन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म में इन शेयरों से अच्छी कमाई की जा सकती है. इस लिस्ट में पहला नाम ग्लेनमार्क फार्मा का है. Glenmark Pharma का शेयर इस समय 394 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसे 385-390 के दायरे में खरीदने की सलाह दी है. अगले तीन महीने में यह शेयर 440 तक पहुंच सकता है. यह करीब 13 फीसदी की तेजी है. गिरावट की स्थिति में 354 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर रखें. इस स्टॉक में नई तेजी देखी जा रही है. एक सप्ताह में इस शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है.
Tata Chemicals share outlook
इस लिस्ट में दूसरा नाम Tata Chemicals का है. यह शेयर इस समय 1163 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसे 1110-1140 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी गई है. ऐसे में थोड़ी गिरावट का इंतजार करें. अगले तीन महीने का लक्ष्य 1340 रुपए का है. बताए गए रेंज के मुकाबले यह 17 फीसदी से ज्यादा है. आज इस शेयर ने 52 सप्ताह के नए हाई को छुआ है. एक सप्ताह में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है, जबकि एक तिमाही में 28 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 1008 रुपए के स्तर पर इसे बेच दें.
BPCL share outlook
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का शेयर इस समय 340 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे 330-335 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 380 रुपए का है जो वर्तमान स्तर से करीब 12 फीसदी ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 300 रुपए पर शेयर को बेच दें.
03:05 PM IST