रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए बाजार; सेंसेक्स 40267, निफ्टी भी पहली बार 12088 पर बंद
शेयर बाजारों ने एक बार फिर छलांग लगाते हुए नई तेजी हासिल की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बाजार में आज पूरे दिन शानदार तेजी का रुख रहा.
निफ्टी 174.75 अंक की तेजी के साथ 12,000 पर ऊपर बंद हुआ. (फोटो: Reuters)
निफ्टी 174.75 अंक की तेजी के साथ 12,000 पर ऊपर बंद हुआ. (फोटो: Reuters)
शेयर बाजारों ने एक बार फिर छलांग लगाते हुए नई तेजी हासिल की है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. बाजार में आज पूरे दिन शानदार तेजी का रुख रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553 अंक बढ़कर 40,267.62 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 165.75 अंक ऊपर 12,088.55 पर बंद हुआ.
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिखाई दी. मीडिया इंडेक्स को छोड़कर सभी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, ऑटो, आईटी, रियल्टी और FMCG में इंडेक्स 1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
#MarketAtClose | कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, #Sensex पहली बार 40,000 के पार और #Nifty 12,000 के पार बंद। pic.twitter.com/nZdqlpo5jC
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2019
क्यों आई बाजार में मजबूती
बाजार में आज मजबूती की तीन वजह थीं. पहली आरबीआई की पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. वहीं, क्रूड के दाम में गिरावट और रुपया मजबूत होने के कारण बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इन शेयरों में आई तेजी
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, TCS, HCL टेक, RIL, हीरो मोटोकॉर्प में देखने को मिली. वहीं, GAIL में आज सबसे ज्यादा गिरावट रही.
मिडकैप शेयरों में जस्ट डायल, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, अशोक लेलैंड, स्ट्राइड्स फार्मा, BEML, डॉबर, जुबिलेंट फूड और DLF में जबरदस्त रैली देखने को मिली. वहीं, जेट एयरवेज, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज और गति में गिरावट दिखाई दी.
04:03 PM IST