बाजार में आज मचा घमासान, कल कहां बनेंगे कमाई के मौके, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.23 अंकों की तेजी के साथ 41,969.86 पर खुला और 79.90 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 41,872.73 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,969.86 के ऊपरी स्तर और 41,648.11 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटो कॉर्प (2.76 फीसदी), टाइटन (1.54 फीसदी), एशियन पेंट (1.28 फीसदी), मारुति (1.27 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
अनिल सिंघवी की बाजार की स्ट्रैटेजी
- आज ही आखिरी घंटे में शॉर्टकवरिंग की शुरुआत हो गई
- कच्चे तेल में नरमी और रुपए में स्थिरता से फायदा
- निफ्टी बैंक 32000 के नीचे बंद होना अच्छी बात नहीं
- कल निफ्टी बैंक के लिए 32000 अहम लेवल
- कल लाइफटाइम हाई पर एक्सपायरी संभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CHANGES IN MCSI INDEX
अल्ट्राटेक
- वेटेज 1.16% से बढ़कर 1.33% संभव
- वेटेज बढ़ने से `470 Cr की खरीदारी संभव
- 10 लाख शेयरों की खरीदारी का अनुमान
HDFC AMC
- वेटेज 0.34% से बढ़कर 0.41% संभव
- वेटेज बढ़ने से `193 Cr की खरीदारी संभव
- 6 लाख शेयरों की खरीदारी का अनुमान
श्रीराम ट्रांसपोर्ट
- वेटेज 0.5% से घटकर 0.25% संभव
- वेटेज घटने से `710 Cr की बिकवाली संभव
- 60 लाख शेयरों की बिकवाली का अनुमान
टाटा ग्लोबल
- टाटा केमिकल के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मर्जर के बाद एक्शन
- प्रोडक्ट्स के मर्जर के बाद मार्केट कैप 11320 करोड़ रुपये से बढ़ेगी
- मार्केट कैप बढ़ने से स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जाएगा
- स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होने पर 930 करोड़ रुपये की खरीदारी संभव
- रीबैलेंसिंग प्रोडक्ट्स के मर्जर की एक्स डेट के बाद होगी
LIVE | बाजार में आज कैसा रहा कारोबार और कल कहां बनेंगे कमाई के मौके? देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/lbo7OfyNIN
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 15, 2020
बैंकों की बढ़ेंगी मुश्किलें?
DHFL के चलते बैंकों के नतीजों पर असर संभव
इंडसइंड बैंक ने 2 कंपनियों के खातों को फ्रॉड श्रेणी में डाला
DHFL, कॉक्स एंड किंग्स के खातों को फ्रॉड श्रेणी में डाला
दोनों कंपनियो पर बैंकों का बड़ा एक्सपोजर
हाल में बैंकों ने DHFL को लोन बांटने की अनुमति दी
DHFL की रिजॉल्यूशन प्रक्रिया पर असर संभव
गैस स्टॉक का हाल
महानगर गैस पर क्रेडिस सुईस
- आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
- लक्ष्य 1280 रुपये
- अगले साल कम लागत से मार्जिन में बढ़त संभव
पेट्रोनेट LNG पर क्रेडिट सुईस
- आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
- लक्ष्य 350 रुपये
- मजबूत LNG इंपोर्ट से प्लांट यूटिलाइजेशन बेहतर
GAIL पर क्रेडिट सुईस
- आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
- लक्ष्य 171 रुपये
- अच्छी वॉल्यूम ग्रोथ से फायदा
IGL पर क्रेडिट सुईस
- न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
- लक्ष्य 410 रुपये
- FY20-24 के बीच 10% वॉल्यूम ग्रोथ संभव
गुजरात गैस पर क्रेडिट सुईस
- न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
- लक्ष्य 240 रुपये
- 5 साल में सालाना 8% वॉल्यूम ग्रोथ संभव
गैस शेयरों में तेजी के ट्रिगर्स
- अगले 10 साल में गैस की मांग दोगुनी होने की उम्मीद
- फर्टिलाइजर सेक्टर से मांग में सालाना 9% बढ़त का अनुमान
- सरकार का नाफ्टा प्लांट को गैस प्लांट बनाने की योजना
- सरकार के कई बंद पड़े प्लांट शुरू हुए
गैस शेयरों में तेजी के ट्रिगर्स
- शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में 5 साल में 29% बढ़त संभव
- स्पॉट LNG के दाम कम होने से इंडस्ट्री में खपत अच्छी
- CY'21 तक ग्लोबल बाजारों में ओवरसप्लाई बरकरार
- प्रदूषण रोकने के लिए NGT की सख्ती से फायदा
- ज्यादा गाड़ियों को CNG पर चलने से फायदा मिलेगा
- FY19-22 के बीच गैस इंपोर्ट सालाना 10% बढ़ेगा
09:35 PM IST