झूमा बाजार, तोड़ा रिकॉर्ड, लेकिन कल कहां मिलेंगे कमाई के मौके? जानें मार्केट पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान अपना टॉप लेवल 12,389.05 अंक को छूने के बाद अंत में 12.20 अंक की बढ़त के साथ 12,355.50 अंक पर बंद हुआ.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कल मंगलवार को क्या होनी चाहिए आपकी स्ट्रैटेजी.
अमेरिका-चीन के बीच पहले चरण के व्यापार करार पर हस्ताक्षर के बीच गुरुवार को बाजार की शुरुआत मजबूत हुई. सेंसेक्स 120 अंक सुधर
कर पहली बार 42,000 के ऊपर चला गया लेकिन अंत में 60 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद मामूली लाभ के साथ बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 42,000 अंक के स्तर को पार कर 42,059.45 अंक के अपने नए सबसे ऊंचे स्तर तक गया. अंत में सेंसेक्स 59.83 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,932.56 अंक पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान अपना टॉप लेवल 12,389.05 अंक को छूने के बाद अंत में 12.20 अंक की बढ़त के साथ 12,355.50 अंक पर बंद हुआ. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 11 पैसे के नुकसान से 70.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा आज का दिन टेलीकॉम कंपनियों के लिए बुरा साबित हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका देते हुए उनकी AGR रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी. दूरसंचार कंपनियों के लिए 1.47 लाख करोड़ रुपये के अंतिम भुगतान की तिथि 23 जनवरी है. दूरसंचार कंपनियों पर लाइसेंस शुल्क (एलएफ) और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) में लगभग 1.47 लाख करोड़ रुपये का बकाया है.
कुल राशि को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है. जुलाई 2019 तक लाइसेंस शुल्क 92,642 करोड़ रुपये और एसयूसी अक्टूबर 2019 तक 55,054 करोड़ रुपये है. हालांकि भारती एयरटेल क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने पर विचार कर रहे है.
अनिल सिंघवी की बाजार पर स्ट्रैटेजी
- बाजार में शानदार तेजी का माहौल
- ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट मिला
- 12350 के ऊपर एक्सपायरी होना अच्छा
- 12300 निफ्टी के लिए अहम लेवल
- मिडकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी
- 31500 के ऊपर निफ्टी बैंक रहना बाजार के लिए अच्छा
- कल बाजार में नए रिकॉर्ड बनने की संभावना
शेयर बाजार में आज किन सेक्टर्स में दिखा उछाल और कल कहां मिलेंगे आपको कमाई के मौके? जानने के लिए देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/PsZT8GH3xC
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2020
HCL टेक: दिसंबर तिमाही अनुमान
- CC आय ग्रोथ 1.6% की उम्मीद
- $ आय ग्रोथ 2.0% का अनुमान
- प्रोडक्ट और प्लेटफार्म सेगमेंट से अच्छी बढ़त संभव
- बढ़ते ब्याज और वेतन खर्च से मार्जिन पर दबाव
- आय ग्रोथ गाइडेंस 15%-17% पर बरकरार रहने की उम्मीद
- मार्जिन गाइडेंस भी 18.5%-19.5% रहने की संभावना
08:58 PM IST