शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी करीब 200 अंक नीचे
बाजार में लगातार गिरावट बढ़ रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 521 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.
बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. (फोटो: PTI)
बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. (फोटो: PTI)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट घरेलू शेयर बाजार को खुश नहीं कर सका. शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सोमवार को भी गिरकर खुले. बाजार में लगातार गिरावट बढ़ रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूट चुका है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 31 में से 25 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली हावी है. बाजार में 30 अप्रैल के बाद बड़ी इंट्रा-डे गिरावट आई है.
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 14,579.71 के स्तर पर नजर आ रहा है. वहीं, 1.32 फीसदी गिरकर 13,955.61 के स्तर पर नजर आ रहा है.
बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.12 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.01 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.18 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.15 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट के साथ बैंक निफ्टी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 31,073.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. PSU बैंक इंडेक्स मे गिरावट बढ़ी है. निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.91 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
#MarketOpening | बाजार की कमजोर शुरुआत, #Nifty 11,718 और #Sensex 39,204 पर खुले। pic.twitter.com/HGBcxQNskt
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 8, 2019
इन शेयरों में दिखी गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में हीरो मोटोकॉर्प (3.36%), मारुति (3.04%), एलऐंडटी (2.74%), बजाज ऑटो (2.28%), एमऐंडएम (2.09%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.93%), टाटा मोटर्स (1.87%), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.86%), SBI (1.78%) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.71%) में गिरावट देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प 3.38%, मारुति 2.96%, L&T 2.71%, बजाज ऑटो 2.45%, गेल 2.24%, एमऐंडएम 2.06%, टाटा मोटर्स 2%,टाइटन 1.89%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.84% और SBI 1.73% में गिरावट देखने को मिल रही है.
11:23 AM IST