Sensex Update Today : बाजार ने बनाया नया हाई, रिकॉर्ड 41,352 अंक का छुआ स्तर
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की रौनक बढ़ गई. मजबूत वैश्विक रुख के बीच IT, धातु (Metal) और वित्तीय कंपनियों (Financial Companies) के शेयरों में तेजी देखी गई.
दिन में कारोबार के समय सेंसेक्स करीब 300 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ फिर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. (Dna)
दिन में कारोबार के समय सेंसेक्स करीब 300 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ फिर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. (Dna)
विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की रौनक बढ़ गई. मजबूत वैश्विक रुख के बीच IT, धातु (Metal) और वित्तीय कंपनियों (Financial Companies) के शेयरों में तेजी देखी गई. इससे बीएसई का मुख्य सूचकांक Sensex 413.45 अंक चढ़कर 41,352.17 अंक पर बंद हुआ. NSE भी 111.05 अंक चढ़कर 12,165.00 अंक पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के समय सेंसेक्स करीब 300 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ फिर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा. निफ्टी में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 11.05 बजे पिछले सत्र से 302.44 अंकों यानी 0.74 फीसदी तेजी के साथ 41,241.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 41,262.88 पर जा पहुंचा, जोकि एक नई ऊंचाई थी.
निफ्टी भी 81.20 अंकों यानी 0.67 फीसदी तेजी के साथ 12,135.15 पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान निफ्टी 12,142.15 तक उछला, जोकि निफ्टी के अब तक के रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 के करीब है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 41,052.36 पर खुला और 41,262.88 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40938.72 पर बंद हुआ था.
हालांकि शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.99 अंकों की गिरावट के साथ 40,938.72 पर और निफ्टी 26.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,060.70 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 159.14 अंकों की तेजी के साथ 41,168.85 पर खुला और 70.99 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 40,938.72 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने अब तक के सबसे ऊपरी स्तर 41,185.03 और 40,917.93 के निचले स्तर को छुआ.
03:47 PM IST