शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सेंसेक्स 41,251 के ऐतिहासिक स्तर पर, Nifty भी 12,126 पर
सेंसेक्स आज अभी तक के सभी स्तरों को पीछे छोड़ता हुआ 313 अंक की तेजी के साथ 41,252.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
साल 2018 में आज ही के दिन सेंसेक्स 17 दिसंबर को 36,270.07 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस एक साल की यात्रा में सेंसेक्स ने 4979 अंकों की वृद्धि हासिल की है.
साल 2018 में आज ही के दिन सेंसेक्स 17 दिसंबर को 36,270.07 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस एक साल की यात्रा में सेंसेक्स ने 4979 अंकों की वृद्धि हासिल की है.
कारोबार के दूसरे दिन आज मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) ने एतिहासिक छलांग मारी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज अभी तक के सभी स्तरों को पीछे छोड़ता हुआ 313 अंक की तेजी के साथ 41,252.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले सेंसेक्स ने 28 नवंबर को 41,163 का स्तर छूआ था.
उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 12,126 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
आज सेंसेक्स (Sensex) के 30 स्टॉक में से 24 स्टॉक हरे निशान पर तेजी में ट्रेड करते दिखाई दिए. इनमें टाटा स्टील (4.32%), यस बैंक (1.71%), आईटीसी (1.50%), एचडीएफसी (1.42%), टीसीएस (1.34%), टाटा मोटर्स (0.97%), एसबीआईएन (0.84%), मारुति (0.79%), आईसीआईसीआई बैंक (0.47%), एचडीएफसी बैंक (0.85%) शामिल हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और सनफार्मा लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंसेक्स की चाल
सेंसेक्स ने 30 अक्टूबर को 40,000 के स्तर को पार किया था. तब सेंसेक्स 40,055.63 के स्तर पर पहुंच गया. तब से आज तक Sensex लगातार 40,000 के पार ही बना हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स ने पहली बार 27 नवंबर को 41,000 का आंकड़ा पार किया था. लगातार दो दिन तेजी में बने रहने के बाद बीएसई इंडेक्स 29 नवंबर को 40,793.81 के स्तर पर आ गया. उस दिन के बाद 13 दिसंबर को बाजार ने 41,009 के लेवल पर ट्रेड किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक साल पहले का हाल
साल 2018 में आज ही के दिन सेंसेक्स 17 दिसंबर को 36,270.07 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस एक साल की यात्रा में सेंसेक्स ने 4979 अंकों की वृद्धि हासिल की है.
11:47 AM IST