विधानसभा चुनावों के रुझानों के बीच झूमे Sensex और Nifty, निवेशकों ने गिरावट में जमकर की खरीदारी
Assembly Elections के रुझानों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे. हालांकि, BSE Sensex 190.29 अंकों की बढ़त के साथ 35,150.01 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, NSE Nifty 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10,549.15 अंकों पर बंद हुआ.
विधानसभा चुनावों को निवेशकों ने किया स्वीकार, अंत समय में जमकर की खरीदारी (फोटो: DNA)
विधानसभा चुनावों को निवेशकों ने किया स्वीकार, अंत समय में जमकर की खरीदारी (फोटो: DNA)
Assembly Elections के रुझानों को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे. सेंसेक्स में जहां लगभग 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी वहीं निफ्टी भी लगभग 120 लगभग 120 अंक नीचे कारोबार कर रहा था. हालांकि, 2.30 बजे के बाद शेयर बाजार में खरीदारी देखी गई. खरीदारी सभी सेक्टर्स में देखी गई. ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनावों के रुझानों को निवेशकों ने स्वीकार कर लिया है. BSE Sensex 190.29 अंकों की बढ़त के साथ 35,150.01 अंकों पर बंद हुआ. वहीं, NSE Nifty 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10,549.15 अंकों पर बंद हुआ.
इन शेयरों में आया जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. यस बैंक 8.01 फीसदी की बढ़त के साथ 179.05 अंकों पर बंद हुआ. इसी प्रकार सन फार्मा में 6.22 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.82 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.39 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 3.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन शेयरों में आई गिरावट
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो HPCL में 3 फीसदी, IOC में 1.75 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.61 फीसदी, HDFC Bank में 1.56 फीसदी और BPCL में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 50 शेयरों वाले NSE Nifty में से 38 शेयर तेजी के साथ बंद हुए और 12 लाल निशान के साथ बंद हुए.
03:54 PM IST